तीसरा टेस्ट: पाकिस्तान के खिलाफ जीत के करीब पहुंची इंग्लैंड टीम, ऐसा रहा तीसरा दिन
कराची में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड क्रिकेट टीम जीत के करीब पहुंच चुकी है। तीसरे दिन के खेल की समाप्ति तक इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी में 112/2 का स्कोर बना लिया है। इंग्लैंड को जीत के लिए 55 रनों की जरुरत है। इससे पहले पाकिस्तान ने अपनी दूसरी पारी में 210 रन बनाकर इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 167 रनों का लक्ष्य रखा था। आइए तीसरे दिन के खेल पर नजर डालते हैं।
पाकिस्तान की खराब शुरुआत
दूसरे दिन के स्कोर 21/0 से आगे खेलने उतरी पाकिस्तान की शुरुआत खराब रही और पहले सत्र के दौरान ही 54 के स्कोर तक टीम ने अपने तीन विकेट खो दिए। इस बीच अब्दुल्ला शफीक (26), शान मसूद (24) और अजहर अली (0) आउट हो गए। दिलचस्प बात यह रही कि यह तीनों विकेट इंग्लैंड के स्पिनर जैक लीच ने लिए। कराची की पिच पर पाकिस्तानी बल्लेबाज स्पिन के आगे परेशान नजर आए।
बाबर और शकील ने की शतकीय साझेदारी
लगातार गिर रहे विकेटों के बीच पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम ने धैर्य से बल्लेबाजी की। उन्हें दूसरे छोर से सऊद शकील का अच्छा साथ मिला। दोनों ने मिलकर चौथे विकेट के लिए 110 रन की साझेदारी करके टीम का स्कोर 150 के पार पहुंचाया। शकील ने अपने टेस्ट करियर का चौथा अर्धशतक लगाया जबकि बाबर ने अपने टेस्ट करियर का 26वां अर्धशतक लगाया। बाबर ने 54 रनों की पारी खेली जबकि शकील ने 56 रन बनाए।
रेहान ने पांच विकेट लेकर पाकिस्तान की पारी समेटी
अपना पहला टेस्ट खेल रहे रेहान अहमद ने पाकिस्तान को समेटने में अहम भूमिका निभाई। रेहान ने 48 रन देकर पांच विकेट लिए, जिसमें बाबर, शकील और मोहम्मद रिजवान (7) के प्रमुख विकेट भी शामिल थे। बाबर और शकील के विकेटों के पतन के बाद पाकिस्तान ने निरंतर अंतराल पर अपने विकेट गंवाए और पूरी टीम 216 पर ही सिमट गई। पाकिस्तान ने अपनी दूसरी पारी में 74.5 ओवर खेले।
न्यूजबाइट्स प्लस
रेहान, टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू मैच में सबसे कम उम्र में एक पारी में पांच विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए है। उन्होंने 18 साल 128 दिन की उम्र में ये कमाल किया। पिछला रिकॉर्ड पैट कमिंस (18 साल, 196 दिन) के नाम था।
जीत के करीब पहुंचा इंग्लैंड
छोटे से लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड ने जोरदार शुरुआत की। बेन डकेट और जैक क्रॉली की सलामी जोड़ी ने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी की और पहले विकेट के लिए 87 रन जोड़े। इस बीच क्रॉली 41 गेंदों में 41 रन बनाकर आउट हुए। वहीं गेंदबाजी में कमाल करने वाले रेहान को बल्लेबाजी में ऊपर मौका मिला और 10 रन बनाकर आउट हुए। तीसरे दिन के स्टम्प्स तक डकेट (50) और बेन स्टोक्स (10) क्रीज पर मौजूद हैं।