
पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश: टी-20 सीरीज के लिए टीमें, शेड्यूल और अन्य जरुरी जानकारी
क्या है खबर?
बांग्लादेश क्रिकेट टीम और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बीच 3 मैचों की टी-20 सीरीज का आगाज 20 जुलाई से होने जा रहा है। इस सीरीज में बांग्लादेश के कप्तान लिटन दास होंगे। पाकिस्तान की कमान आघा सलमान संभालेंगे। हाल ही में बांग्लादेश को श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज में जीत मिली थी। ऐसे में पाकिस्तान उन्हें हल्के में नहीं लेना चाहेगी। इस बीच टी-20 सीरीज के लिए दोनों टीमें, शेड्यूल और अन्य अहम जानकारी पर एक नजर डालते हैं।
हेड-टू-हेड
पाकिस्तान का पलड़ा रहा है भारी
पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच पहला टी-20 मुकाबला साल 2007 में खेला गया था। दोनों टीमों के बीच 22 मुकाबले खेले गए हैं। 19 मैच में पाकिस्तान टीम को जीत मिली है। बांग्लादेश ने सिर्फ 3 मुकाबले अपने नाम किए हैं। बांग्लादेश की धरती पर दोनों टीमों के बीच 6 टी-20 मुकाबले खेले गए हैं। इन सभी मुकाबलों को पाकिस्तान ने अपने नाम किया है। बांग्लादेश एक भी मुकाबला अपनी सरजमीं पर नहीं जीत पाई है।
टीम
टी-20 सीरीज के लिए ऐसी है बांग्लादेश की टीम
बांग्लादेशी टीम: लिटन दास (कप्तान), तंजीद हसन, परवेज हुसैन इमोन, मोहम्मद नईम, तौहीद हृदोय, जाकेर अली, शमीम हुसैन, मेहदी हसन मिराज, रिशाद हुसैन, महेदी हसन, नसुम अहमद, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, शोरफुल इस्लाम, तंजीम हसन साकिब और मोहम्मद सैफुद्दीन। मई-जून में पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ 3 मैचों की टी-20 सीरीज की मेजबानी की थी। उस सीरीज में बांग्लादेश की टीम एक भी मैच नहीं जीत सकी थी। ऐसे में बांग्लादेश के पास बदला लेने का मौका है।
पाकिस्तान
टी-20 सीरीज के लिए ऐसी ही पाकिस्तान की टीम
बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान और शाहीन शाह अफरीदी जैसे प्रमुख खिलाड़ी बांग्लादेश दौरे के लिए पाकिस्तान की टीम में नहीं चुने गए हैं। चोटिल नसीम शाह भी इस टीम का हिस्सा नहीं हैं। टी-20 सीरीज के लिए पाकिस्तानी टीम: सलमान आगा (कप्तान), अबरार अहमद, अहमद दानियाल, फहीम अशरफ, फखर जमान, हसन नवाज, हुसैन तलत, खुशदिल शाह, अब्बास अफरीदी, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, साहिबजादा फरहान (विकेटकीपर), सैम अयूब, सलमान मिर्जा और सुफियान मुकीम।
मुकाबले
कब और कहां खेले जाएंगे मुकाबले?
सीरीज के सभी मुकाबले शेरे बांग्ला राष्ट्रीय स्टेडियम, ढाका में खेले जाएंगे। सभी मैच भारतीय समयानुसार शाम 5:30 बजे शुरू होंगे। भारत में इन मुकाबलों का कोई सीधा प्रसारण नहीं होगा। टी-20 सीरीज की शुरुआत 20 जुलाई को होने वाले मैच से हो जाएगी। इसके बाद 22 और 24 जुलाई को दूसरे और तीसरे मैच होंगे। अगले साल होने वाले टी-20 विश्व कप को देखते हुए ये सीरीज काफी अहम है।