Page Loader
पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश: शाहीन अफरीदी को दूसरे टेस्ट की टीम में नहीं मिली जगह 
शाहीन अफरीदी को दूसरे टेस्ट में नहीं मिली जगह (तस्वीर: एक्स/@ICC)

पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश: शाहीन अफरीदी को दूसरे टेस्ट की टीम में नहीं मिली जगह 

Aug 29, 2024
03:50 pm

क्या है खबर?

पाकिस्तान क्रिकेट टीम और बांग्लादेश क्रिकेट टीम के बीच सीरीज का दूसरा और आखिरी टेस्ट 30 सितंबर को खेला जाएगा। रावलपिंडी में होने वाले इस मुकाबले के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने अपनी 12 सदस्यीय टीम की घोषणा की है। प्रमुख तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी को दूसरे टेस्ट में जगह नहीं दी गई है। बता दें कि पाकिस्तानी टीम फिलहाल सीरीज में पिछड़ रही है। आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।

शाहीन 

शाहीन अफरीदी ने पहले टेस्ट में लिए थे सिर्फ 2 विकेट 

सीरीज के पहले टेस्ट में अफरीदी ने निराश किया था। इस बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने पहली पारी में 88 रन देते हुए 2 विकेट लिए थे और दूसरी पारी में वह कोई विकेट नहीं ले सके थे। पाकिस्तान ने अपनी 12 सदस्यीय टीम में अबरार अहमद को भी शामिल किया है। वह कल से शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट में खेल सकते हैं। इस लेग स्पिनर ने 6 टेस्ट में 31.07 की औसत से 38 विकेट लिए हैं।

मीर हमजा 

पाकिस्तान ने मीर हमजा को भी 12 सदस्यीय टीम में दिया मौका

पाकिस्तान ने बाएं हाथ के गेंदबाज मीर हमजा को भी 12 सदस्यीय टीम में चुना है। वह सीरीज के पहले टेस्ट में नहीं खेले थे। 32 वर्षीय इस गेंदबाज ने 5 टेस्ट में 9 विकेट लिए थे। उन्होंने अपना पिछला टेस्ट मैच इस साल की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला था। उन्होंने अपने प्रथम श्रेणी करियर में अब तक 117 मैचों में 22.6 की औसत से 451 विकेट लिए हैं।

जानकारी

दूसरे टेस्ट के लिए पाकिस्तान की 12 सदस्यीय टीम

पाकिस्तान के 12 सदस्यीय टीम: अब्दुल्ला शफीक, सैम अयूब, शान मसूद (कप्तान), बाबर आजम, सौद शकील, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), आगा सलमान, अबरार अहमद, नसीम शाह, खुर्रम शहजाद, मोहम्मद अली और मीर हमजा।

बांग्लादेश 

बांग्लादेश के पास है सीरीज जीतने का मौका 

पहले टेस्ट की बात करें तो बांग्लादेश ने 10 विकेट से जीत दर्ज की थी। यह टेस्ट प्रारूप में बांग्लादेश की पाकिस्तान के खिलाफ पहली जीत थी। नजमुल हसन शांतो की कप्तानी में बांग्लादेश अगर सीरीज का दूसरा और आखिरी टेस्ट ड्रॉ भी करा लेती है तो पहली बार इतिहास में पाकिस्तान के खिलाफ कोई टेस्ट सीरीज जीतेगी। बता दें कि पाकिस्तान ने 5 टेस्ट सीरीज में बांग्लादेश को हराया है।