पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश: फखर जमान ने विश्व कप में बनाया अपना सर्वोच्च स्कोर, शफीक का अर्धशतक
वनडे विश्व कप 2023 के 31वें मैच में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज फखर जमान ने बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाफ शानदार अर्धशतक (81) लगाया। वह अपने वनडे करियर के 11वें शतक से चूक गए। उनके साथी बल्लेबाज अब्दुल्ला शफीक ने 68 रन की पारी खेली। पाकिस्तान की इस सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 128 रन की साझेदारी की। आइए उनकी पारी और आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
ऐसी रही फखर की पारी
ईडन गार्डन स्टेडियम में जीत के लिए मिले 205 रन के छोटे से लक्ष्य का पीछा करते हुए फखर ने अपने चिर-परिचित अंदाज में बल्लेबाजी की। उन्होंने विपक्षी गेंदबाजों के खिलाफ आकर्षक शॉट लगाए और 51 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। अर्धशतक पूरा करने के बाद उन्होंने अपनी रन गति में इजाफा किया। वह 74 गेंदों में 81 रन की पारी खेलकर तीसरे विकेट के रूप में आउट हुए। उन्होंने अपनी पारी में 3 चौके और 7 छक्के लगाए।
शफीक ने लगाया अर्धशतक
शफीक ने अपने वनडे करियर का चौथा अर्धशतक लगाया। वह 69 गेंदों में 68 रन की पारी खेलकर आउट हुए। उन्होंने अपनी अर्धशतकीय पारी में 9 चौके और 2 छक्के लगाए। यह शफीक का मौजूदा विश्व कप में तीसरा अर्धशतक रहा। उन्होंने इस टूर्नामेंट में अब तक 6 पारियों में 55.33 की औसत के साथ 332 रन बना लिए हैं। शफीक ने अपने वनडे करियर में 10 मैचों में 41.2 की औसत के साथ 412 रन बना लिए हैं।
विश्व कप में कैसा रहा है फखर का प्रदर्शन?
फखर विश्व कप के अपने दूसरे संस्करण में हिस्सा ले रहे हैं। उन्होंने 2019 में खेले गए विश्व कप में 8 मैचों में 81.93 की स्ट्राइक रेट के साथ 186 रन बनाए थे। इस विश्व कप में उन्हें सिर्फ दूसरे मैच में मौका मिला, जिसमें उन्होंने कमाल की पारी खेली। वनडे विश्व कप 2023 में इस मैच से पहले वह सिर्फ नीदरलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ खेले थे, जिसमें उन्होंने 12 रन बनाए थे।
पाकिस्तान ने बांग्लादेश को हराकर वनडे विश्व कप 2023 की तीसरी जीत
पाकिस्तान ने बांग्लादेश को 7 विकेट से हराते हुए अपनी तीसरी जीत दर्ज की। ईडन गार्डन स्टेडियम में खेले गए मैच में बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 23 रन पर अपने 3 विकेट खो दिए। मुश्किल घड़ी में महमूदुल्लाह (56) ने अर्धशतक लगाया। उनके अलावा लिटन दास (45) और शाकिब अल हसन (43) ने उपयोगी पारी खेली, लेकिन टीम 204 रन पर ही सिमट गई। जवाब में पाकिस्तान ने 33वें ओवर में लक्ष्य हासिल किया।