वनडे विश्व कप 2023: पाकिस्तान ने दर्ज की तीसरी जीत, बांग्लादेश सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर
वनडे विश्व कप 2023 के 31वें मैच में पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने बांग्लादेश क्रिकेट टीम को 7 विकेट से हराते हुए टूर्नामेंट में अपनी तीसरी जीत दर्ज की है। ईडन गार्डन में खेले गए मैच में बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सभी विकेट खोकर 204 रन बनाए। छोटे से लक्ष्य को पाकिस्तान ने फखर जमान (81) और अब्दुल्लाह शफीक (68) की पारियों की बदौलत 33वें ओवर में हासिल किया। मैच में बने रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
पाकिस्तान ने दर्ज की आसान जीत
बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 23 रन पर अपने 3 विकेट खो दिए। मुश्किल घड़ी में महमूदुल्लाह (56) ने अर्धशतक लगाया। उनके अलावा लिटन दास (45) और शाकिब अल हसन (43) ने उपयोगी पारी खेली, लेकिन टीम बड़ा स्कोर नहीं बना सकी। जवाब में पाकिस्तान से फखर जमान और अब्दुल्लाह शफीक ने शतकीय साझेदारी करते हुए अच्छी शुरुआत दिलाई। बचा हुआ काम मोहम्मद रिजवान (26*) और इफ्तिखार अहमद (17*) ने पूरा किया।
महमूदुल्लाह ने लगाया 28वां अर्धशतक
बेहतरीन फॉर्म में चल रहे महमूदुल्लाह ने अपने वनडे करियर का 28वां अर्धशतक लगाया। उन्होंने लिटन (45) के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 79 रन की साझेदारी करते हुए टीम को संकट से निकालने का प्रयास किया। बेहतरीन लय में नजर आ रहे महमूदुल्लाह ने 58 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। वह 70 गेंदों में 6 चौकों और 1 छक्के की मदद से 56 रन बनाकर 5वें विकेट के रूप में आउट हुए।
सबसे तेज 100 विकेट वाले पाकिस्तानी बने शाहीन
शाहीन अफरीदी ने अपने 9 ओवर में 23 रन देते हुए 3 विकेट लिए। इस दौरान उन्होंने अपने वनडे करियर के 100 विकेट भी पूरे किए। तंजीद हसन उनके वनडे करियर का 100वां शिकार बने। शाहीन ने अपने 51वें वनडे मैच में विकेटों का शतक लगाया है। उन्होंने पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज सकलैन मुश्ताक का पिछला रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 53 वनडे मैचों में अपने 100 विकेट पूरे किए थे।
शाहीन ने हासिल की ये उपलब्धि
शाहीन अब विश्व क्रिकेट में 100 विकेट लेने वाले तीसरे सबसे तेज गेंदबाज बन गए हैं। उनसे आगे इस सूची में नेपाल के संदीप लामिछाने (42 मैच) और अफगानिस्तान के राशिद खान (44 मैच) हैं।
फखर जमान ने विश्व कप में बनाया अपना सर्वोच्च स्कोर
लक्ष्य का पीछा करते हुए फखर ने अपने चिर-परिचित अंदाज में बल्लेबाजी की। उन्होंने विपक्षी गेंदबाजों के खिलाफ आकर्षक शॉट लगाए और 51 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। अपना पचासा पूरा करने के बाद उन्होंने अपनी रन गति में इजाफा किया। वह 74 गेंदों में 81 रन की पारी खेलकर तीसरे विकेट के रूप में आउट हुए। उन्होंने अपनी पारी में 3 चौके और 7 छक्के लगाए। यह फखर का विश्व कप में सर्वोच्च स्कोर बन गया है।
शफीक ने लगाया वनडे करियर का चौथा अर्धशतक
युवा सलामी बल्लेबाज शफीक ने अपने वनडे करियर का चौथा अर्धशतक लगाया। वह 69 गेंदों में 68 रन की पारी खेलकर आउट हुए। उन्होंने अपनी अर्धशतकीय पारी में 9 चौके और 2 छक्के लगाए। यह शफीक का मौजूदा विश्व कप में तीसरा अर्धशतक रहा। उन्होंने इस टूर्नामेंट में अब तक 6 पारियों में 55.33 की औसत के साथ 332 रन बना लिए हैं।
अंक तालिका में 5वें स्थान पर पहुंचा पाकिस्तान
यह बांग्लादेश की 7 मैचों के बाद छठी हार है और इसके साथ ही वह सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो गई है। आज अपनी तीसरी जीत हासिल करने वाली पाकिस्तानी टीम फिलहाल अंक तालिका में 5वें स्थान पर पहुंच गए हैं। बाबर की कप्तानी में टीम अभी भी सेमीफाइनल की दौड़ में बनी हुई है। भारतीय टीम अपनी सभी 6 जीत के साथ शीर्ष पर है। दक्षिण अफ्रीका 5 जीत के साथ दूसरे स्थान पर है।