पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश: पहले टेस्ट मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और जरुरी आंकड़े
क्या है खबर?
पाकिस्तान क्रिकेट टीम और बांग्लादेश क्रिकेट टीम के बीच सीरीज का पहला टेस्ट 21 अगस्त से होगा। यह मैच रावलपिंडी स्टेडियम में खेला जाएगा।
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) की रैंकिंग में फिलहाल पाकिस्तान 5वें और बांग्लादेश 8वें स्थान पर है।
ऐसे में शान मसूद की कप्तानी में पाकिस्तानी टीम के लिए WTC के अंक हासिल करने का अच्छा मौका होगा।
आइए मुकाबले की ड्रीम इलेवन और जरूरी बातें जानते हैं।
पाकिस्तान
पहले टेस्ट के लिए पाकिस्तान कर चुका है अपनी प्लेइंग की घोषणा
पाकिस्तान ने पहले टेस्ट के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन की घोषणा पहले ही कर दी है।
ऑलराउंडर आमेर जमाल चोट के कारण सीरीज से बाहर हो चुके हैं। पाकिस्तान से शाहीन अफरीदी और नसीम शाह तेज गेंदबाजी विभाग की अगुआई करेंगे।
पाकिस्तानी टीम: अब्दुल्ला शफीक, सैम अयूब, शान मसूद (कप्तान), बाबर आजम, सऊद शकील (उपकप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सलमान अली आगा, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, खुर्रम शहजाद और मोहम्मद अली।
बांग्लादेश
ऐसी हो सकती है बांग्लादेश की टीम
बांग्लादेश के नियमित सलामी बल्लेबाज महमूदुल हसन कमर की चोट के कारण पहले टेस्ट से बाहर हो गए हैं।
ऐसे में जाकिर हसन के साथ शादमान इस्लाम पारी की शुरुआत कर सकते हैं। वहीं कप्तान नजमुल हुसैन शांतो और अनुभवी शाकिब अल हसन से टीम अच्छी बल्लेबाजी की उम्मीद करेगी।
संभावित एकादश: शादमान इस्लाम, जाकिर हसन, नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), मोमिनुल हक, मुस्तफिजुर रहीम, शाकिब अल हसन, लिटन दास (विकेटकीपर), मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, शोरीफुल इस्लाम और हसन महमूद।
हेड-टू-हेड
अब तक पाकिस्तान को नहीं हरा सका है बांग्लादेश
अब तक बांग्लादेश ने टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में पाकिस्तान को नहीं हराया है।
अब तक दोनों टीमें कुल 13 टेस्ट खेले हैं, जिसमें से पाकिस्तान ने 12 जीते हैं और 1 मैच ड्रॉ रहा है। ऐसे में बांग्लादेशी टीम जीत का खाता खोलना चाहेगी।
अब तक पाकिस्तान ने 5 टेस्ट सीरीज में बांग्लादेश को हराया है।
आखिरी बार 2021-22 में पाकिस्तान ने बांग्लादेश को 2-0 से हराया था।
प्रदर्शन
इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर होंगी नजरें
बाबर ने बांग्लादेश के खिलाफ 4 पारियों में 80.66 की औसत के साथ 242 रन बनाए हैं, जिसमें 1 शतक भी शामिल है।
शाकिब ने पाकिस्तान के विरुद्ध 5 मैचों में 63.50 की औसत के साथ 508 रन बनाए हैं। दूसरी तरफ गेंदबाजी में उन्होंने 9 विकेट हासिल किए हैं।
तैजुल ने पाकिस्तान के विरुद्ध 5 टेस्ट की 7 पारियों में 37.04 की औसत से 22 विकेट झटके हैं।
ड्रीम-11
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: लिटन दास और मोहम्मद रिजवान।
बल्लेबाज: बाबर आजम (कप्तान), शान मसूद, नजमुल हसन शांतो और मुस्तफिजुर रहीम।
ऑलराउंडर्स: शाकिब अल हसन (उपकप्तान) और मेहदी हसन मिराज।
गेंदबाज: तैजुल इस्लाम, शाहीन अफरीदी और नसीम शाह।
पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच होने वाला यह मैच 21 अगस्त से रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में शुरू होगा। यह मैच भारतीय समयानुसार सुबह 10:30 बजे से शुरू होगा। भारत में इस मैच का लाइव प्रसारण नहीं किया जाएगा।