पाकिस्तान के आमेर जमाल बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज से हुए बाहर
क्या है खबर?
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाजी आलराउंडर आमेर जमाल बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज से बाहर हो गए हैं।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने सोमवार (19 अगस्त) को इसकी पुष्टि की।
जमाल को शुरू में टीम में चुना गया था और उनकी भागीदारी फिटनेस पर निर्भर थी। हालांकि, वह फिटनेस हासिल करने में नाकाम रहे और पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं।
आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
इंजरी
पीठ के निचले हिस्से की चोट से परेशान हैं जमाल
जमाल ने 2023-24 में ऑस्ट्रेलिया में 3 टेस्ट मैचों में 18 विकेट लिए थे।
वह पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे।
इस साल मई से वह पीठ के निचले हिस्से की समस्या से जूझ रहे थे। वह आखिरी बार जून में किसी पेशेवर मैच में खेलते हुए दिखे थे।
उन्होंने पाकिस्तान की ओर से 6 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल लिए हैं, जिसमें उन्होंने 2 विकेट लिए थे।
सीरीज
21 अगस्त से शुरू होगी टेस्ट सीरीज
दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट मैच 21 अगस्त से 25 अगस्त तक रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।
सीरीज का दूसरा मुकाबला 30 अगस्त से 3 सितंबर तक रावलपिंडी स्टेडियम में ही खेला जाएगा। ये दोनों मुकाबले भारतीय समयानुसार सुबह 10:30 बजे शुरू होंगे।
यह सीरीज विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का हिस्सा होगी। WTC की मौजूदा रैंकिंग में फिलहाल पाकिस्तान 5वें और बांग्लादेश 8वें स्थान पर है।
टीम
टेस्ट सीरीज के लिए पाकिस्तान की टीम
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने जमाल की जगह पर किसी खिलाड़ी को नहीं चुना है। ऐसे में गेंदबाजी में नसीम शाह और शाहीन अफरीदी के ऊपर अतिरिक्त जिम्मेदारी रहने वाली है।
पाकिस्तान की टीम: शान मसूद (कप्तान), सऊद शकील (उपकप्तान), अब्दुल्ला शफीक, अबरार अहमद, बाबर आजम, कामरान गुलाम, खुर्रम शहजाद, मीर हमजा, मोहम्मद अली, मोहम्मद हुरैरा, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), नसीम शाह, सईम अयूब, सलमान अली आगा, सरफराज अहमद (विकेटकीपर) और शाहीन अफरीदी।
जानकारी
अब तक पाकिस्तान को नहीं हरा सका है बांग्लादेश
अब तक बांग्लादेश ने टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में पाकिस्तान को नहीं हराया है। अब तक दोनों टीमें कुल 13 टेस्ट खेले हैं, जिसमें से पाकिस्तान ने 12 जीते हैं और 1 मैच ड्रॉ रहा है। ऐसे में बांग्लादेशी टीम जीत का खाता खोलना चाहेगी।