Page Loader
पाकिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया: टेस्ट सीरीज के प्रमुख आंकड़ों पर एक नजर
दोनों टीमों के कप्तान (तस्वीर- Twitter/@ICC)

पाकिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया: टेस्ट सीरीज के प्रमुख आंकड़ों पर एक नजर

Mar 03, 2022
03:00 pm

क्या है खबर?

ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट टीम के पाकिस्तान दौरे की शुरुआत 4 मार्च से शुरू होने वाले पहले टेस्ट से हो जाएगी। बता दें इस दौरे पर ऑस्ट्रेलिया तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगा। ऑस्ट्रेलिया की टीम 24 साल लम्बे अंतराल के बाद पाकिस्तान की जमीं पर कोई टेस्ट सीरीज खेलेगी। आखिरी बार 1998 में पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी की थी। इस बीच टेस्ट सीरीज के प्रमुख आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।

हेड-टू-हेड

ऑस्ट्रेलिया का रहा है दबदबा

अब तक दोनों देशों के बीच कुल 66 टेस्ट खेले जा चुके हैं, जिसमें से 33 में ऑस्ट्रेलिया ने जीत हासिल की है। दूसरी तरफ पाकिस्तान सिर्फ 18 मैच जीत सका है। इसके अलावा 15 टेस्ट ड्रा पर समाप्त हुए हैं। आखिरी बार दोनों टीमें 2019 में आपस में भिड़ी थी, जिसमें दो मैचों की टेस्ट सीरीज को ऑस्ट्रेलिया ने टिम पेन की कप्तानी में क्लीन स्वीप किया था।

बल्लेबाजी

इन बल्लेबाजों ने बनाए हैं सर्वाधिक रन

दोनों देशों के बीच हुए टेस्ट मैचों में पाकिस्तान के जावेद मियांदाद सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। मियांदाद ने कंगारू टीम के खिलाफ 47.29 की औसत से 1,797 रन बनाए हैं। उनके बाद इस सूची में एलन बॉर्डर (1,666), ग्रैग चैपल (1,581) और रिकी पोंटिंग (1,537) आते हैं। वहीं सक्रिय खिलाड़ियों में डेविड वार्नर (1,084) और पाकिस्तान से अजहर अली (1,000) सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।

गेंदबाजी

इन गेंदबाजों ने झटके हैं सर्वाधिक विकेट

दोनों देशों के बीच हुए मुकाबलों में ऑस्ट्रेलिया के शेन वार्न सबसे सफल गेंदबाज रहे हैं। उन्होंने पाकिस्तानी टीम के खिलाफ 15 टेस्ट में 20.18 की औसत से 90 विकेट लिए हैं। वहीं ग्लेन मैक्ग्राथ (80), डेनिस लिली (71) और इमरान खान (64) इस सूची में अन्य गेंदबाज शामिल हैं। सक्रीय खिलाड़ियों में ऑस्ट्रेलिया से मिचेल स्टार्क (34), नाथन लियोन (33) और पाकिस्तान से यासिर शाह (32) सफल रहे हैं।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)

नवंबर 2019 में वार्नर ने पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद 335 रन बनाए थे। ये दोनों देशों के बीच टेस्ट में किसी बल्लेबाज का सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर है। वार्नर टेस्ट में तिहरा शतक लगाने वाले सातवें ऑस्ट्रेलियाई बने थे।