
पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट में कैसा रहा है डेविड वार्नर का प्रदर्शन?
क्या है खबर?
पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया 4 मार्च से रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में पहला टेस्ट खेलने के लिए तैयार हैं।
इस टेस्ट सीरीज में सबकी नजरें डेविड वार्नर पर रहने वाली है, जिनका पाकिस्तान के खिलाफ शानदार रिकॉर्ड रहा है।
वार्नर पाकिस्तान के विरुद्ध टेस्ट प्रारूप में 100 से अधिक का औसत रखने वाले चुनिंदा बल्लेबाजों में से एक हैं।
वार्नर के पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट में प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं।
टेस्ट करियर
बेहतरीन रहा है वार्नर का टेस्ट करियर
बाएं हाथ के बल्लेबाज वार्नर का टेस्ट करियर बेहतरीन रहा है। उन्होंने अब तक खेले 91 टेस्ट में 47.40 की औसत से 7,584 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 24 शतक और 32 अर्धशतक भी अपने नाम किए हैं।
वह फिलहाल ऑस्ट्रेलिया की ओर से टेस्ट क्रिकेट में नौवें सर्वाधिक रन बनाने बल्लेबाज हैं।
इसके अलावा सक्रिय खिलाड़ियों में वह स्टीव स्मिथ (7,784) के बाद दूसरे सर्वाधिक रन वाले ऑस्ट्रेलियाई हैं।
बनाम पाकिस्तान
पाकिस्तान के खिलाफ शानदार हैं वार्नर के आंकड़े
वार्नर ने टेस्ट क्रिकेट में पाकिस्तान के खिलाफ सात मैचों में खेला है, जिसमें उन्होंने 11 पारियों में 108.40 की अविश्वसनीय औसत से 1,084 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने पांच शतक और दो अर्धशतक लगाए हैं।
विशेष रूप से वार्नर के टेस्ट करियर का सर्वश्रेष्ठ स्कोर पाकिस्तान के खिलाफ आया था। उन्होंने 2019 में एडिलेड ओवल में खेले गए दूसरे टेस्ट में नाबाद 335 रनों की पारी खेली थी।
जानकारी
घर और विदेशों में पाकिस्तान के खिलाफ वार्नर का प्रदर्शन
पाकिस्तान के खिलाफ घरेलू और विदेशी दोनों परिस्थितियों में वार्नर का औसत 50 से अधिक है। वह पाकिस्तान के खिलाफ घरेलू टेस्ट (चार शतक) में 140.83 की औसत से 845 रन बना चुके हैं। घर से दूर पाकिस्तान के खिलाफ वार्नर का औसत 59.75 है।
उपलब्धि
तिहरा शतक लगाने वाले सातवें ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी हैं वार्नर
नवंबर 2019 में वार्नर टेस्ट क्रिकेट (335* बनाम पाकिस्तान) में तिहरा शतक लगाने वाले सातवें ऑस्ट्रेलियाई बने थे। वह ऐसा करने वाले माइकल क्लार्क (भारत के खिलाफ, 2012) के बाद पहले ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी थे।
इसके अलावा वार्नर पाकिस्तान के खिलाफ तिहरा शतक जड़ने वाले सिर्फ चौथे बल्लेबाज बने थे।
वार्नर से पहले पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने पाकिस्तान के खिलाफ (मुल्तान, 2004) तिहरा शतक लगाया था।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
2019 में वार्नर ने टेस्ट क्रिकेट (335*) में एक ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज द्वारा दूसरा सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर बनाया था। वह केवल पूर्व ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज मैथ्यू हेडन से पीछे हैं, जिन्होंने 2003 में जिम्बाब्वे के खिलाफ 380 रन बनाए थे।