पाकिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया, तीसरा टेस्ट: कैरी और ग्रीन ने लगाए अर्धशतक, ऐसा रहा दूसरा दिन
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लाहौर में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन के खेल की समाप्ति तक पाकिस्तान ने अपनी पहली पारी में एक विकेट के नुकसान पर 90 रन बना लिए हैं और फिलहाल 301 रनों से पीछे है। क्रीज पर अब्दुल्ला शफीक (45*) और अजहर अली (30*) बने हुए हैं। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में सभी विकेट खोकर 391 रन बनाए थे। दूसरे दिन के खेल पर एक नजर डालते हैं।
ऐसी रही आज ऑस्ट्रेलिया की पारी
कल के स्कोर 232/5 से आगे खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया से एलेक्स कैरी और कैमरून ग्रीन ने अपने-अपने अर्धशतक पूरे किए और लंच तक टीम का स्कोर 320/5 रहा। हालांकि, इन दोनों बल्लेबाजों के आउट होने के बाद ऑस्ट्रेलिया का निचला क्रम लड़खड़ा गया और पूरी टीम 133.3 ओवरों में 391 रनों पर आउट हो गई। पाकिस्तान से शाहीन अफरीदी (4/79) और नसीम शाह (4/59) ने चार-चार विकेट अपने नाम किए।
कैरी और ग्रीन ने की शतकीय साझेदारी
विकेटकीपर बल्लेबाज कैरी ने अपने टेस्ट करियर का तीसरा अर्धशतक 73 गेंदों में लगाया। उन्होंने 105 गेंदों में सात चौकों की मदद से 67 रन बनाए। ऑलराउंडर ग्रीन ने अपने टेस्ट करियर का चौथा अर्धशतक 117 गेंदों में पांच चौकों की मदद से पूरा किया। टिककर बल्लेबाजी कर रहे ग्रीन 163 गेंदों में 79 रन बनाकर आउट हुए। ग्रीन ने कैरी के साथ मिलकर छठे विकेट के लिए 135 रन जोड़े।
पाकिस्तान ने गंवाया इमाम का विकेट
जवाब में पाकिस्तान को इमाम उल हक के रूप में पहला झटका 20 के टीम स्कोर पर लग गया। इमाम ने 11 रन बनाए और उन्हें विपक्षी कप्तान पैट कमिंस ने आउट किया। इसके बाद अब्दुल्ला शफीक (45*) और अजहर अली (30*) ने टीम को कोई और नुकसान नहीं होने दिया। दूसरे दिन के स्टम्प्स तक पाकिस्तान ने 39 ओवर खेलकर एक विकेट के नुकसान पर 90 रन बना लिए हैं।
20वें सर्वाधिक टेस्ट विकेट वाले पाकिस्तानी बने शाहीन
शाहीन अफरीदी ने घातक गेंदबाजी की और 79 रन देकर चार विकेट झटके। उनके फिलहाल 39 पारियों में 94 विकेट हो गए हैं। उन्होंने विकेटों के मामले में पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी तौसीफ अहमद (93) को पीछे छोड़ दिया है।