Page Loader
पाकिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया, दूसरा टेस्ट: पहले दिन ऑस्ट्रेलिया की मजबूत शुरुआत, ख्वाजा ने लगाया नाबाद शतक
तस्वीर- Twitter/ICC

पाकिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया, दूसरा टेस्ट: पहले दिन ऑस्ट्रेलिया की मजबूत शुरुआत, ख्वाजा ने लगाया नाबाद शतक

लेखन Neeraj Pandey
Mar 12, 2022
05:57 pm

क्या है खबर?

पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच कराची में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट की शुरुआत भी पहले मैच जैसी ही रही है। पहले दिन का खेल समाप्त होने तक ऑस्ट्रेलिया ने तीन विकेट के नुकसान पर 251 रन बना लिए हैं। ऑस्ट्रेलिया के लिए उस्मान ख्वाजा (127*) और नाथन लियोन (0*) क्रीज पर बने हुए हैं। पहले दिन पाकिस्तान के गेंदबाजों को दो विकेट मिला है और एक विकेट रन आउट के जरिए आया था।

शुरुआत

ख्वाजा और वॉर्नर ने दिलाई सधी हुई शुरुआत

पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लेने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने सधी हुई शुरुआत की थी और पहले डेढ़ घंटे कर कोई विकेट नहीं गंवाया था। डेविड वॉर्नर और ख्वाजा ने पहले विकेट के लिए 82 रनों की शानदार साझेदारी की। लंच से पहले ऑस्ट्रेलिया ने पहला विकेट गंवाया। वॉर्नर 48 गेंदों में 36 रनों की पारी खेलने के बाद फहीम अशरफ का शिकार बने। वॉर्नर ने अपनी पारी में तीन चौके और दो छक्के लगाए।

स्मिथ और ख्वाजा

स्मिथ और ख्वाजा के बीच हुई बेहतरीन साझेदारी

मॉर्नश लाबूशेन खाता खोले बिना रन आउट हो गए थे। 91 के स्कोर पर दो विकेट गिर जाने के बाद ख्वाजा और स्मिथ ने तीसरे विकेट के लिए 159 रनों की अच्छी साझेदारी की। दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर 67.5 ओवर बल्लेबाजी की थी। दिन का खेल समाप्त होने से सात गेंद पहले ऑस्ट्रेलिया ने स्मिथ का विकेट गंवाया। स्मिथ ने 214 गेंदों में 72 रनों की पारी खेली।

उस्मान ख्वाजा

ख्वाजा ने लगाया 11वां टेस्ट शतक

पहले टेस्ट में तीन रन से अपना शतक चूकने वाले ख्वाजा ने दूसरे टेस्ट में कोई गलती नहीं की। उन्होंने तीसरे सेशन में अपना 11वां टेस्ट शतक पूरा किया। एशेज सीरीज के दौरान दो साल बाद टेस्ट टीम में वापसी करने के बाद से यह ख्वाजा का तीसरा टेस्ट शतक है। वह 266 गेंदों में 127 रन बनाकर नाबाद हैं। ख्वाजा अपनी पारी में 13 चौके और एक छक्का लगा चुके हैं।

गेंदबाजी

ऐसी रही है पाकिस्तान की गेंदबाजी

पिछले मैच में ऑस्ट्रेलिया की इकलौती पारी में छह विकेट लेने वाले नौमान अली सबसे अधिक 25 ओवर फेंक चुके हैं, लेकिन उन्हें कोई सफलता नहीं मिली है। शाहीन अफरीदी ने 17 और साजिद खान ने 19 ओवर में कोई विकेट नहीं लिया है। हसन अली ने 12 ओवर में एक और फहीम अशरफ ने 12 ओवर में एक विकेट लिया है। हसन और फहीम पिछला मैच नहीं खेले थे।