Page Loader
टी-20 विश्व कप 2024 के लिए पाकिस्तान की टीम, शेड्यूल और अन्य सभी अहम जानकारी 
पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने टी-20 विश्व कप के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है (तस्वीर: एक्स/@ICC)

टी-20 विश्व कप 2024 के लिए पाकिस्तान की टीम, शेड्यूल और अन्य सभी अहम जानकारी 

May 25, 2024
05:54 pm

क्या है खबर?

1 जून से शुरू होने वाले टी-20 विश्व कप 2024 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम की कमान स्टार बल्लेबाज बाबर आजम संभालेंगे। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने बाबर के नेतृत्व वाली 15 सदस्यीय टीम में मोहम्मद आमिर और इमाद वसीम जैसे अनुभवी खिलाड़ियों को भी चुना है। अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाले विश्व कप में पाकिस्तान उम्दा प्रदर्शन करना चाहेगा। इस बीच आगामी संस्करण के लिए पाकिस्तान की टीम, शेड्यूल और अन्य सभी अहम जानकारी पर एक नजर डालते हैं।

टीम

ऐसी है पाकिस्तान की टीम 

पाकिस्तान की टीम में तेज गेंदबाजो की फौज है, जिससे वह काफी मजबूत नजर आ रहे हैं। हारिस रऊफ की भी वापसी हुई है। टीम के पास फखर जमान और आजम खान जैसे खिलाड़ी भी हैं जो बड़े-बड़े शॉट्स लगा सकते हैं। पाकिस्तान की पूरी टीम: बाबर आजम (कप्तान), अबरार अहमद, आजम खान, फखर जमान, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, इमाद वसीम, मोहम्मद अब्बास अफरीदी, मोहम्मद आमिर, मोहम्मद रिजवान, नसीम शाह, सैम अयूब, शादाब खान, शाहीन अफरीदी और उस्मान खान।

कार्यक्रम

6 जून को पाकिस्तान टीम खेलेगी अपना पहला मुकाबला 

पाकिस्तान टीम अपना पहला मुकाबला USA क्रिकेट टीम के खिलाफ 6 जून को खेलेगी। दूसरा मैच 9 जून को भारतीय क्रिकेट टीम से होगा। तीसरा मैच 11 जून को कनाडा और चौथा मुकाबला पाकिस्तान 16 जून को आयरलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ खेलेगी। पहला सेमीफाइनल 26 जून को गुयाना में खेला जाएगा। दूसरा सेमीफाइनल 27 जून को त्रिनिदाद में होगा। इसी तरह खिताबी मुकाबला 29 जून को बारबाडोस में खेला जाएगा।

इतिहास

टी-20 विश्व कप में कैसा रहा है पाकिस्तान का प्रदर्शन?

पाकिस्तान ने साल 2009 में टी-20 विश्व कप का खिताब अपने नाम किया था। वह 2007 के विश्व कप का फाइनल भी खेले थे। इस टीम ने अब तक टी-20 विश्व कप में 47 मुकाबले खेले हैं। 28 मैच में टीम को जीत मिली है और 18 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। 1 मैच टाई रहा है। पाकिस्तान का टी-20 विश्व कप में जीत प्रतिशत 60.63 का रहा है।

आंकड़े

इन खिलाड़ियों ने किया है अच्छा प्रदर्शन 

शोएब मलिक ने 34 मैच की 31 पारियों में 34 की औसत और 123.28 की स्ट्राइक रेट से 646 रन बनाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 57 रन है। शाहिद अफरीदी टी-20 विश्व कप में 34 मैच में 154.23 की उम्दा स्ट्राइक रेट से 546 रन बनाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 54* रन रहा है। शाहिद ने 34 मुकाबलों में 23.25 की औसत से 39 विकेट भी लिए थे। सईद अजमल ने 23 मैच में 36 विकेट झटके थे।