ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए पाकिस्तानी टीम घोषित, बाबर आजम की हुई वापसी
क्या है खबर?
टी-20 विश्व कप 2026 से ठीक पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम को 29 जनवरी से ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ टी-20 सीरीज खेलनी है। 3 मैचों की इस घरेलू सीरीज के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने अपनी टीम की घोषणा की है। प्रमुख बल्लेबाज बाबर आजम की वापसी हुई है। वह श्रीलंका के खिलाफ खेली गई पिछली टी-20 सीरीज में टीम का हिस्सा नहीं थे। आइए पाकिस्तानी टीम पर एक नजर डालते हैं।
टीम
इन खिलाड़ियों को मिला मौका
इस महीने की शुरुआत में श्रीलंका में डेब्यू करने वाले ख्वाजा नफे को विकेटकीपर के तौर पर चुना गया है, जबकि उस्मान खान भी टीम में हैं। अबरार अहमद, उस्मान तारिक, शादाब खान और मोहम्मद नवाज स्पिन विभाग का जिम्मा संभालेंगे। दूसरी तरफ तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी शाहीन अफरीदी के कंधो पर होगी। उनके साथ-साथ सलमान मिर्जा, नसीम शाह, मोहम्मद वसीम जूनियर और फहीम अशरफ अन्य तेज गेंदबाजी विकल्प हैं।
बाबर
खराब फॉर्म में चल रहे हैं बाबर
बाबर हाल ही में बिग बैश लीग (BBL) में सिडनी सिक्सर्स की ओर से खेलते हुए नजर आए थे। हालांकि, वह इस ऑस्ट्रेलियाई फ्रेंचाइजी लीग में छाप नहीं छोड़ सके थे। बाबर का यह BBL का पहला ही सीजन था। इसमें वह कुछ खास कमला नहीं दिखा सके थे। उन्होंने इस सीजन 11 मैचों में 22.44 की औसत और 103.06 के मामूली स्ट्राइक रेट के साथ 202 रन बनाए, जिसमें 2 अर्धशतक शामिल रहे।
टीम
ऐसी है पाकिस्तान की टीम
ऑस्ट्रेलिया को 29, 31 जनवरी, और 2 फरवरी को टी-20 सीरीज के मैच खेलने हैं। ये सीरीज लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेली जाएगी। टी-20 विश्व कप की तैयारियों के लिए ये सीरीज अहम साबित हो सकती है। पाकिस्तान की टी-20 टीम: सलमान आगा (कप्तान), अबरार अहमद, बाबर आजम, फहीम अशरफ, फखर जमान, ख्वाजा मोहम्मद नफे, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद सलमान मिर्जा, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, साहिबजादा फरहान, सैम अयूब, शाहीन शाह अफरीदी, शादाब खान, उस्मान खान और उस्मान तारिक।
हारिस रऊफ
हारिस रऊफ को नहीं मिला मौका
तेज गेंदबाज हारिस रऊफ अपनी जगह नहीं बना सके हैं। वह BBL में अच्छी फॉर्म में चल रहे हैं। उन्होंने मेलबर्न स्टार्स की ओर से खेलते हुए 11 मैचों में 16.75 की औसत के साथ 20 विकेट लिए हैं। इस बीच उनकी इकॉनमी रेट 8.23 की रही है। वह BBL के मौजूदा सीजन में फिलहाल सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। रऊफ आखिरी बार पाकिस्तान की टी-20 टीम में एशिया कप के दौरान नजर आए थे