Page Loader
बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए पाकिस्तानी टीम घोषित, बाबर आजम नहीं हैं हिस्सा
सलमान आगा करेंगे कप्तानी (तस्वीर: एक्स/@ICC)

बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए पाकिस्तानी टीम घोषित, बाबर आजम नहीं हैं हिस्सा

Jul 08, 2025
04:25 pm

क्या है खबर?

पाकिस्तान क्रिकेट टीम को 20 जुलाई से बांग्लादेश दौरे पर टी-20 सीरीज में हिस्सा लेना है, जिसके लिए PCB ने अपनी टीम की घोषणा की है। इस सीरीज में प्रमुख खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में सलमान आगा को टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है। 15 सदस्यीय पाकिस्तानी टीम में अहमद दानियाल और सलमान मिर्जा (अनकैप्ड) को पहली बार मौका मिला है। आइए पाकिस्तानी टीम पर एक नजर डालते हैं।

प्रमुख खिलाड़ी 

ये प्रमुख खिलाड़ी नहीं हैं सीरीज का हिस्सा 

बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान और शाहीन शाह अफरीदी जैसे प्रमुख खिलाड़ी बांग्लादेश दौरे के लिए नहीं चुने गए हैं। वहीं, शाहीन के साथी तेज गेंदबाजों नसीम शाह और मोहम्मद वसीम जूनियर अभी भी अपनी-अपनी चोटों से उबर रहे हैं, और इस दौरे के लिए उपलब्ध नहीं हैं। वहीं अपनी तेज गति के लिए मशहूर हारिस रऊफ अमेरिका में मेजर लीग क्रिकेट (MLC) 2025 में खेलते समय चोटिल हो गए थे।

टीम 

ऐसी है पाकिस्तानी टीम 

टी-20 सीरीज की शुरुआत 20 जुलाई को होने वाले मैच से हो जाएगी। इसके बाद 22 और 24 जुलाई को दूसरे और तीसरे मैच होंगे। तीनों मैच मीरपुर में खेले जाएंगे। टी-20 सीरीज के लिए पाकिस्तानी टीम: सलमान आगा (कप्तान), अबरार अहमद, अहमद दानियाल, फहीम अशरफ, फखर जमान, हसन नवाज, हुसैन तलत, खुशदिल शाह, अब्बास अफरीदी, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, साहिबजादा फरहान (विकेटकीपर), सैम अयूब, सलमान मिर्जा और सुफियान मुकीम।

अनकैप्ड

अनकैप्ड खिलाड़ियों का टी-20 करियर 

बाएं हाथ के स्पिनर मुकीम ने अब तक 22 टी-20 मैच खेले हैं, जिसमें 17.20 की औसत के साथ 29 विकेट लिए हैं। इस बीच 1 पारी में उन्होंने 5 विकेट हॉल भी लिया है। 28 वर्षीय दानियाल ने 37 टी-20 में 31.16 की औसत के साथ 30 विकेट लिए हैं। दूसरी तरफ बल्लेबाजी में उन्होंने कुल 65 रन अपने नाम किए हैं।

सीरीज 

हाल ही में पाकिस्तान ने बांग्लादेश के खिलाफ की थी क्लीन स्वीप 

हाल ही में मई-जून में पाकिस्तान ने बांग्लादेश के खिलाफ 3 मैचों की सीरीज की मेजबानी की थी। उस सीरीज में बांग्लादेश की टीम एक भी मैच नहीं जीत सकी थी। गद्दाफी स्टेडियम में सीरीज के तीनों मैच खेले गए थे। 1 जून को सीरीज का आखिरी मैच खेला गया था, जिसमें पाकिस्तान ने 7 विकेट से जीत दर्ज की थी।