Page Loader
27 जनवरी से 27 फरवरी तक खेला जाएगा पाकिस्तान सुपर लीग का सातवां संस्करण
छठे सीजन की चैंपियन मुल्तान की टीम

27 जनवरी से 27 फरवरी तक खेला जाएगा पाकिस्तान सुपर लीग का सातवां संस्करण

लेखन Neeraj Pandey
Dec 04, 2021
10:12 am

क्या है खबर?

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) द्वारा आयोजित की जाने वाली टी-20 लीग पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के सातवें संस्करण के शेड्यूल की घोषणा कर दी गई है। लीग की शुरुआत अगले साल 27 जनवरी से होनी है। 12 दिसंबर को आगामी सीजन के लिए ड्रॉफ्ट का आयोजन भी किया जाना है। कराची किंग्स और मुल्तान सुल्तांस के बीच इस सीजन का पहला मैच खेला जाएगा। आइए जानते हैं पूरा शेड्यूल और अन्य जरूरी बातें।

मैदान

कराची और लाहौर में होंगे सीजन के मुकाबले

पिछले साल की तरह इस साल भी लीग के मुकाबले केवल कराची और लाहौर में खेले जाएंगे। सीजन के पहले 15 मैच कराची में 27 जनवरी से लेकर 09 फरवरी के बीच खेले जाएंगे। इसके बाद अंतिम 19 मैच लाहौर में खेले जाएंगे। 27 फरवरी को लाहौर में ही सीजन का फाइनल भी खेला जाना है। कोरोना वायरस के कारण 2020 से ही लाहौर और कराची को अधिक मैच होस्ट करने का मौका मिल रहा है।

बयान

PSL से शुरु होगा पाकिस्तान के लिए दमदार साल- रमीज

PCB चेयरमैन रमीज राजा ने कहा कि वह PSL के सातवें सीजन के शेड्यूल की घोषणा पर काफी प्रसन्न हैं। उन्होंने आगे कहा, "PSL के साथ ही पाकिस्तान के लिए एक दमदार साल की शुरुआत होगी। मार्च-अप्रैल में ऑस्ट्रेलिया तीनों फॉर्मेट की सीरीज के लिए और फिर इंग्लैंड दो बार पाकिस्तान का दौरा करने वाली है। हम अपने फैंस, पार्टनर्स और टीमों को फाइव स्टार सेवाएं देना चाहते हैं।"

ट्रांसफर विंडो

10 दिसंबर तक आपस में खिलाड़ियों को ट्रेड कर सकती हैं टीमें

सभी टीमें ड्रॉफ्ट में पिछले सीजन से अधिकतम आठ खिलाड़ियों को रिटेन करके आ सकती हैं। खिलाड़ियों की कैटेगिरी फाइनल होने के बाद ट्रांसफर और रिटेंशन विंडो को खोल दिया गया है जिसे 10 दिसंबर को बंद किया जाएगा। 10 दिसंबर से पहले तक टीमें आपस में खिलाड़ियों की अदला-बदली कर सकेंगी। यदि कोई भी खिलाड़ी 10 दिसंबर से पहले टीम बदलेगा तो वह ट्रेडिंग के अंडर आएगा।

कैटेगिरी

इन खिलाड़ियों की कैटेगिरी में हुआ है बड़ा बदलाव

पिछले सीजन दमदार प्रदर्शन करने वाले कुछ खिलाड़ियों का कद ऊंचा हुआ है। मुल्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान सिल्वर से सीधे प्लेटिनम कैटेगिरी में पहुंचे हैं। रिजवान की कैटेगिरी में सबसे अधिक बदलाव आया है। दूसरी ओर आक्रामक बल्लेबाज आसिफ अली भी गोल्ड से प्लेटिनम में पहुंचे हैं। तेज गेंदबाज हारिस रौफ डायमंड से प्लेटिनम में पहुंचे हैं। शोएब मकसूद सिल्वर से तो वहीं हैदर अली गोल्ड से डायमंड में पहुंच गए हैं।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)

इस्लामाबाद यूनाइटेड ने अब तक सबसे अधिक दो बार PSL का खिताब जीता है। बाबर आजम (2,070) लीग में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज तो वहीं वहाब रियाज (94) सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।