Page Loader
बाबर आजम ने सभी प्रारूपों में पाकिस्तान क्रिकेट टीम की कप्तानी से दिया इस्तीफा 
बाबर आजम विश्व कप में खराब प्रदर्शन के बाद से ही आलोचनाओं के केंद्र में थे (तस्वीर: एक्स/@ICC)

बाबर आजम ने सभी प्रारूपों में पाकिस्तान क्रिकेट टीम की कप्तानी से दिया इस्तीफा 

Nov 15, 2023
07:23 pm

क्या है खबर?

वनडे विश्व कप 2023 में खराब प्रदर्शन के बाद पाकिस्तान क्रिकेट में बदलाव का दौर शुरू हो गया है। टीम के नियमित कप्तान बाबर आजम ने क्रिकेट के तीनों प्रारूपों की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) द्वारा बाबर को इस्तीफा देने के लिए कहा था। पाकिस्तान टीम इस विश्व कप में 9 मैचों में केवल 4 मैच ही जीत पाई थी और सेमीफाइनल के लिए भी क्वालीफाई नहीं कर पाई थी।

बयान

बाबर ने क्या दिया बयान? 

बाबर ने कप्तानी छोड़ने के फैसले की जानकारी देते हुए अपने बयान में कहा, "मुझे वह पल अच्छी तरह याद है जब मुझे 2019 में पाकिस्तान का नेतृत्व करने के लिए PCB से कॉल आया था। पिछले 4 सालों में मैंने मैदान और बाहर कई उतार-चढ़ाव देखे हैं, लेकिन मैंने पूरे दिल और पूरी लगन से विश्व क्रिकेट में पाकिस्तान के गौरव और सम्मान को बनाए रखने के लिए काम और प्रयास किया है।"

रिपोर्ट

बाबार आजम ने जताया आभार 

बाबर ने कहा, "सफेद गेंद प्रारूप में नंबर-1 पर पहुंचना खिलाड़ियों, कोचों और प्रबंधन के सामूहिक प्रयासों का परिणाम था, लेकिन मैं इस यात्रा में पाकिस्तान क्रिकेट प्रशंसकों के अटूट समर्थन के लिए उनका आभार व्यक्त करना चाहता हूं। आज, मैं सभी प्रारूपों में पाकिस्तान के कप्तान के रूप में पद छोड़ रहा हूं। यह एक कठिन निर्णय है, लेकिन मुझे लगता है कि इस फैसले के लिए यह सही समय है।"

जानकारी

खिलाड़ी तौर पर करेंगे टीम का प्रतिनिधित्व 

बाबर ने कहा, "मैं तीनों प्रारूपों में एक खिलाड़ी के रूप में पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व करना जारी रखूंगा। मैं यहां नए कप्तान का मेरे अनुभवों और समर्पण के साथ सहयोग करूंगा। मैं यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपने के लिए मैं PCB को धन्यवाद देना चाहता हूं।''

रिपोर्ट

बाबर का कप्तानी रिकॉर्ड कैसा है? 

बाबर ने पाकिस्तान के लिए 43 वनडे मैचों में कप्तानी की। उन्होंने इनमें से 26 में टीम को जीत दिलाई और 15 में टीम को हार का सामना करना पड़ा। 20 टेस्ट मैचों में से 10 में टीम जीती और 6 में हारी, जबकि 4 मैच ड्रॉ रहे। 71 टी-20 मैचों में से 42 में टीम जीती और 23 में हारी। वनडे, टेस्ट और टी-20 में उनकी जीत का प्रतिशत क्रमशः 60.46, 62.50 और 64.61 का रहा।

रिपोर्ट

बाबर का बतौर कप्तान बल्ले से प्रदर्शन

29 साल के बाबर ने बतौर कप्तान 20 टेस्ट मैचों में 50.79 की औसत से 1,727 रन बनाए। उन्होंने 4 शतक और 11 अर्धशतक जमाए। बतौर कप्तान 43 वनडे क्रिकेट मैचों में उन्होंने 60.76 की औसत से 2,370 रन बनाए हैं। उन्होंने 8 शतक और 17 अर्धशतक जमाए। कप्तान के रूप में 71 टी-20 क्रिकेट मैचों में उन्होंने 37.84 की औसत से 2,196 रन बनाए। उन्होंने 3 शतक और 20 अर्धशतक जमाए।

रिपोर्ट

बाबर का बतौर बल्लेबाज सभी प्रारूपों में प्रदर्शन

बाबर ने 49 टेस्ट क्रिकेट मैचों में 47.75 की औसत और 55.19 की स्ट्राइक रेट से 3,772 रन बनाए हैं। उनके नाम 9 शतक और 26 अर्धशतक दर्ज हैं। 117 वनडे मैचों में उन्होंने 56.72 की औसत और 88.75 की स्ट्राइक रेट से 5,729 रन बनाए हैं। उन्होंने 19 शतक और 32 अर्धशतक जमाए हैं। 104 टी-20 मैचों में उन्होंने 41.49 की औसत और 128.41 की स्ट्राइक रेट से 3,485 रन बनाए हैं। उन्होंने 3 शतक और 30 अर्धशतक जमाए।