अगली खबर
पाकिस्तानी बल्लेबाज ने खुद को बताया वनडे में कोहली से बेहतर, जानें कैसे हैं उनके आंकड़े
लेखन
नीरज पाण्डेय
Jan 25, 2023
03:18 pm
क्या है खबर?
36 वर्षीय पाकिस्तानी बल्लेबाज खुर्रम मंजूर ने खुद को लिस्ट-A क्रिकेट में विराट कोहली से बेहतर बताया है।
मंजूर ने नादिर अली के यूट्यूब चैनल पर कहा, "50 ओवर की क्रिकेट में मैं दुनिया का नंबर एक बल्लेबाज हूं और मेरे बाद कोहली का नंबर आता है। कोहली शतक लगाने के लिए छह पारियां लेते हैं, लेकिन मैं 5.68 पारियों में शतक लगाता हूं। मैंने पिछली 48 पारियों में 24 शतक लगाए हैं।"
आंकड़े
घरेलू क्रिकेट में शानदार हैं मंजूर के आंकड़े
2008 में अंतरराष्ट्रीय डेब्यू करने वाले मंजूर ने 16 टेस्ट में 817 और सात वनडे में 236 रन बनाए हैं। वनडे में उनका सर्वोच्च स्कोर 83 रहा है।
घरेलू क्रिकेट में उन्होंने लिस्ट-A में 166 मैचों में 53.52 की औसत के साथ 7,922 रन बनाए हैं जिसमें 27 शतक शामिल रहे हैं। फर्स्ट-क्लास में वह 195 मैचों में 12,167 रन बना चुके हैं जिसमें 33 शतक शामिल रहे हैं।