पाकिस्तान न्यूट्रल वेन्यू पर 100 द्विपक्षीय वनडे खेलने वाली पहली टीम बनी, भारत तीसरे स्थान पर
श्रीलंका के महिंदा राजपक्षे अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम हंबनटोटा में अफगानिस्तान क्रिकेट टीम और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है। इसके साथ ही पाकिस्तान टीम न्यूट्रल वेन्यू (तटस्थ स्थान) पर 100 से अधिक द्विपक्षीय वनडे खेलने वाली पहली टीम बन गई है। टीम ने न्यूट्रल वेन्यू पर अब तक 101 द्विपक्षीय वनडे खेले हैं। इसमें से पाकिस्तान ने 50 जीते हैं, 48 हारे हैं और 2 बेनतीजा रहे हैं।
अफगानिस्तान ने खेले हैं 38 मुकाबले
न्यूट्रल वेन्यू पर सर्वाधिक द्विपक्षीय वनडे खेलने वाली टीमों में दूसरे पर अफगानिस्तान, तीसरे पर भारतीय क्रिकेट टीम, चौथे पर श्रीलंका, 5वें पर ऑस्ट्रेलिया और आयरलैंड, छठे पर वेस्टइंडीज है। अफगानिस्तान ने 38 में से 20 मैच जीते, 16 हारे हैं। भारत ने 24 में 12 जीते, 11 हारे, श्रीलंका ने 22 में 5 जीते, 17 हारे, ऑस्ट्रेलिया ने 20 में 17 और आयरलैंड ने 6 जीते हैं। वेस्टइंडीज ने 18 में से 5 जीते और 13 हारे हैं।
पाकिस्तान ने खेले हैं 955 वनडे
पाकिस्तान तीसरी सर्वाधिक वनडे खेलने वाली टीम है। पाकिस्तान ने 955 वनडे में 504 जीते और 421 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। इस सूची में शीर्ष पर भारतीय टीम है। भारत ने 1,032 वनडे खेले हैं, इसमें से उन्होंने 541 जीते, 439 हारे, 9 टाई और 43 बेनतीजा रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने 978 एकदिवसीय मुकाबले खेले हैं। कंगारू टीम ने 594 मैच जीते, 341 हारे, 9 टाई और 34 बेनतीजा रहे हैं।