शोएब मलिक के बाद अब यह पाकिस्तानी क्रिकेटर करेगा हिंदुस्तानी लड़की से शादी
क्या है खबर?
अक्सर अपने प्रदर्शन से ज़्यादा विवादों के कारण चर्चा में रहने वाले पाकिस्तान के तेज़ गेंदबाज़ हसन अली एक बार फिर सुर्खियों में हैं।
लेकिन इस बार भी हसन के चर्चा में रहने की वजह खेल के मैदान से बाहर की है। दरअसल, पाकिस्तान के तेज़ गेंदबाज हसन अली अपनी शादी के कारण एक बार फिर खबरों में आ गए हैं।
जानकारी मिली है कि हसन अली भारतीय लड़की शामिया आरजू के साथ निकाह करने वाले हैं।
जानिए पूरी खबर।
जानकारी
हरियाणा की शामिया आरजू से शादी करने वाले हैं हसन अली
बता दें कि हसन अली 20 अगस्त को हरियाणा की शामिया आरजू से निकाह करेंगे। शामिया हरियाणा के नूह की रहने वाली हैं।
हालांकि, इन दोनों की शादी भारत या पाकिस्तान में नहीं बल्कि दुबई में होगी।
शामिया के पिता लियाकत अली BDPO के पद पर कार्यरत थे। वहीं शामिया एयर अमीरात में फ्लाइट इंजीनियर हैं।
शामिया ने मानव रचना यूनिवर्सिटी से बीटेक (ऐरोनेटिकल) की डिग्री ली है। इससे पहले वह जेट ऐवरवेज में भी काम कर चुकी हैं।
जानकारी
इससे पहले शोएब मलिक ने की थी भारतीय लड़की से शादी
उल्लेखनीय है कि इससे पहले पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शोएब मलिक ने भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा से शादी की है। इन दोनों ने 12 अप्रैल, 2010 को हैदराबाद के एक नामी ग्रामी होटल में निकाह किया था।
पुराना मामला
वाघा बॉर्डर पर अपनी हरकत से सुर्खियों में आए थे हसन अली
बता दें कि पाकिस्तान के तेज़ गेंदबाज़ हसन अली विकेट लेने के बाद अपने एक खास अंदाज में खुशी मनाने के लिए भी जाने जाते हैं। लेकिन अपने इसी अंदाज के कारण उन्हें काफी आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ा था।
दरअसल, 22 अप्रैल, 2018 को जब हसन वाघा बॉर्डर पर गए थे, तो उन्होंने वहां भी अपने विकेट लेने वाले अंदाज को लोगों के सामने पेश किया था, जिसको लेकर उनकी काफी आलोचना हुई थी।
करियर
हसन अली का अंतर्राष्ट्रीय करियर
पाकिस्तान के लिए 2016 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट की शुरुआत करने वाले हसन अली ने 9 टेस्ट मैचों में 31 विकेट लिए हैं।
वहीं 53 वनडे मैचों में हसन के नाम 29.04 की औसत से 82 विकेट हैं। साथ ही 30 टी-20 मैचों में हसन ने 35 विकेट भी लिए हैं।
2017 चैंपियन ट्रॉफी में पाकिस्तान को खिताब जिताने में हसन का अहम योगदान था। हसन के शानदार प्रदर्शन के कारण ही उन्हें 'प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट' का खिताब मिला था।