वनडे क्रिकेट: साल 2023 में कैसा रहा पाकिस्तान क्रिकेट टीम का प्रदर्शन, जानिए आंकड़े
क्या है खबर?
पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ वनडे सीरीज में शानदार प्रदर्शन करते हुए 3-0 से सीरीज अपने नाम कर ली है।
इसी के साथ पाकिस्तान वनडे क्रिकेट में दुनिया की नंबर-1 टीम बन गई है। अब पाकिस्तान एशिया कप क्रिकेट में खेलती हुई नजर आएगी।
बाबर आजम की कप्तानी में साल 2023 में टीम का प्रदर्शन कमाल का रहा है।
ऐसे में आइए उनके आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
प्रदर्शन
इस साल वनडे क्रिकेट में कैसा रहा पाकिस्तान का प्रदर्शन?
पाकिस्तान ने इस साल 11 वनडे खेले हैं। इस दौरान उन्हें 8 मुकाबलों में जीत मिली है। 3 मैच में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है।
टीम का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 337 रन रहा है। सबसे छोटे स्कोर की बात करें तो वह 182 रन है।
इस साल पाकिस्तान ने 2 बार न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज खेली है। पहली सीरीज में उन्हें 2-1 से हार और दूसरी सीरीज में पाकिस्तान को 4-1 से जीत मिली थी।
नंबर-1
वनडे क्रिकेट का नंबर-1 बल्लेबाज भी पाकिस्तान के पास
बाबर इस समय वनडे में दुनिया के नंबर-1 बल्लेबाज हैं। इस साल खेले गए 11 वनडे मुकाबलों में उन्होंने 48.90 की शानदार औसत के साथ 538 रन बनाए हैं।
107 के सर्वश्रेष्ठ स्कोर के साथ इस खिलाड़ी ने 1 शतक और 6 अर्धशतक लगाए हैं।
इमाम उल हक वनडे रैंकिंग में तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। उन्हें इस साल 8 वनडे मैच खेलने का मौका मिला और इस दौरान उन्होंने 44.50 की औसत से 356 रन बनाए हैं।
विकेट
इन खिलाड़ियों ने साल 2023 में पाकिस्तान के लिए झटके सबसे ज्यादा विकेट
हारिस रऊफ और नसीम शाह ने साल 2023 में संयुक्त रूप से पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं।
रऊफ ने 9 मैच में 28.86 की औसत से 15 विकेट झटके हैं। नसीम ने 7 मुकाबलों में 19.46 की औसत से 15 विकेट लिए हैं।
रऊफ का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/18 का रहा है। नसीम का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/57 का है।
तीसरे स्थान पर शाहीन अफरीदी हैं। उन्होंने 7 मैच में 21.00 की औसत से 14 विकेट लिए हैं।
मुकाबला
2 सितंबर को होगा भारत-पाकिस्तान महामुकाबला
आगामी एशिया कप क्रिकेट की शुरुआत 30 अगस्त से होनी है। पाकिस्तान पहला मुकाबला नेपाल के साथ खेलेगा।
इसके बाद 2 सिंतबर को पाकिस्तान की भिड़ंत भारतीय क्रिकेट टीम से श्रीलंका के पल्लेकेले अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में होगी।
पिछले साल खेले गए एशिया कप में दोनों टीमों के बीच 2 मुकाबले हुए थे। 1 में भारत को जीत मिली थी और 1 मुकाबला पाकिस्तान की टीम ने अपने नाम किया था। साल 2022 का एशिया कप टी-20 फॉर्मेट में था।