एशिया कप 2023 में कैसा रहा पाकिस्तान क्रिकेट टीम का प्रदर्शन? जानिए आंकड़े
एशिया कप 2023 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम का सफर समाप्त हो चुका है। सुपर-4 चरण के 5वें मैच में पाकिस्तान को श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाफ हार झेलनी पड़ी। आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए मैच में पाकिस्तानी टीम ने 42-42 ओवर के मैच (बारिश के चलते) में पहले बल्लेबाजी करते हुए 252/7 का स्कोर बनाया। जवाब में श्रीलंकाई टीम ने 8 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल किया। आइए इस संस्करण में पाकिस्तान के प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं।
ग्रुप-A में शीर्ष पर रहा था पाकिस्तान
पाकिस्तान ने अपने पहले मैच में नेपाल क्रिकेट टीम को 238 रन के बड़े अंतर से हराया था। उस मैच में पाकिस्तान ने कप्तान बाबर आजम और इफ्तिखार अहमद के शतकों की मदद से 342/6 का स्कोर बनाया था। जवाब में नेपाली टीम महज 104 रन पर ही ढेर हो गई थी। इसके बाद पाकिस्तान का भारत के खिलाफ दूसरा मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था। ग्रुप-A में पाकिस्तान ने शीर्ष पर रहते हुए सुपर-4 में जगह बनाई थी।
सुपर-4 में सिर्फ 1 ही जीत दर्ज कर सका पाकिस्तान
सुपर-4 चरण के अपने पहले मैच में पाकिस्तान ने बांग्लादेश क्रिकेट के खिलाफ 7 विकेट से जीत दर्ज की थी। इसके बाद पाकिस्तानी टीम का मुकाबला चिर प्रतिद्वंदी भारत से हुआ, जहां उन्हें शर्मनाक हार झेलनी पड़ी थी। आखिर में पाकिस्तान को फाइनल में पहुंचने के लिए श्रीलंका के खिलाफ हर हाल में जीत की दरकार थी। दासुन शनाका की कप्तानी वाली श्रीलंकाई टीम ने रोचक मुकाबले में जीत दर्ज करते हुए पाकिस्तान का सफर समाप्त किया।
न्यूजबाइट्स प्लस
पाकिस्तान को भारत के खिलाफ मुकाबले में 228 रन से करारी शिकस्त मिली थी। यह पाकिस्तानी टीम की रनों के लिहाज से भारत के विरुद्ध वनडे प्रारूप में सबसे बड़ी हार है।
पाकिस्तान के इन बल्लेबाजों ने बनाए सर्वाधिक रन
एशिया कप 2023 में पाकिस्तान की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बाबर रहे। उन्होंने 4 पारियों में 51.75 की औसत और 97.64 की स्ट्राइक रेट के साथ 207 रन बनाए। विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने 4 ही पारियों में 97.50 की उम्दा औसत और 94.20 की स्ट्राइक रेट के साथ 195 रन बनाए। मध्यक्रम में बल्लेबाजी करने वाले इफ्तिखार ने 3 पारियों में 89.50 की औसत से 179 रन अपने नाम किए।
पाकिस्तान की टीम से लगे 2 शतक
पाकिस्तान से बाबर और इफ्तिखार ने 1-1 शतक लगा जबकि रिजवान ने सर्वाधिक 2 अर्धशतक लगाए। उनके अलावा इमाम उल हक के बल्ले से 1 अर्धशतक निकला।
इन पाकिस्तानी गेंदबाजों ने लिए सर्वाधिक विकेट
एशिया कप 2023 में पाकिस्तान की ओर से सबसे ज्यादा विकेट शाहीन अफरीदी ने लिए। बाएं हाथ के युवा तेज गेंदबाज ने 5 मैचों में 23.50 की औसत के साथ 10 विकेट लिए। अपनी तेज गति के लिए पहचाने जाने वाले हारिस रऊफ ने 4 मैच खेले, जिसमें 13.33 की उम्दा औसत के साथ 9 विकेट चटकाए। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज नसीम शाह ने 4 मैचों में 20.00 की औसत के साथ 7 विकेट लिए।