एशिया कप 2023 से पहले पाकिस्तान के पास नंबर-1 वनडे टीम बनने का मौका
एशिया कप 2023 से पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पास ICC वनडे टीम रैंकिंग में नंबर-1 के बनने का मौका है। पाकिस्तान को टीम रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंचने के लिए सिर्फ 1 मैच जीतने की आवश्यकता है। पाकिस्तान ने गुरुवार को हंबनटोटा में अफगानिस्तान पर 1 विकेट से रोमांचक जीत हासिल की थी। पाकिस्तान 3 मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले चुका है। आइए इस बारे में अधिक जानते हैं।
अफगानिस्तान को हराते ही नंबर-1 बनेगा पाकिस्तान
ICC वनडे टीम रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम 118 रेटिंग अंकों के साथ पहले नंबर पर है। दूसरे स्थान पर काबिज पाकिस्तान भी 118 अंक ही हैं। अब एक और जीत उसे पहले पायदान पर पहुंचा देगी। पाकिस्तान को शीर्ष पर पहुंचने का मौका एशिया कप 2023 से पहले ही मिल जाएगा। शनिवार को उसे अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ सीरीज का तीसरा मुकाबला खेलना है अगर पाकिस्तान उसे जीत जाता है तो यह उपलब्धि हासिल कर लेगा।
2 सितंबर को भारत से भिड़ेगा पाकिस्तान
अफगानिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज खेलने के बाद पाकिस्तान एशिया कप में भाग लेगी। एशिया कप इस बार वनडे प्रारूप में खेला जाएगा और इसमें 6 टीमें भाग लेंगी। 9 मैच श्रीलंका में और 4 मैच पाकिस्तान में खेले जाएंगे। पाकिस्तान टीम टूर्नामेंट में अपना पहला मुकाबला 30 अगस्त को मुल्तान में नेपाल क्रिकेट टीम के खिलाफ खेलेगी। 2 सितंबर को कैंडी में पाकिस्तान का मुकाबला चिरप्रतिद्वंद्वी भारतीय क्रिकेट टीम से होगा।
एशिया कप में कैसा रहा है पाकिस्तान का प्रदर्शन?
एशिया कप के वनडे प्रारूप में पाकिस्तान ने 45 मैच खेले हैं और इनमें से 26 में उन्हें जीत मिली है। 18 मुकाबलों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है, जबकि उनका एक मैच बारिश के कारण रद्द भी हो चुका है। पाकिस्तान एशिया कप में 2 बार (2000 और 2012) चैंपियन बनने में कामयाब रहा है। इसके अलावा टीम को तीन बार (1986, 2014 और 2022) उपविजेता रहकर संतोष करना पड़ा।
एशिया कप वनडे प्रारूप में पाकिस्तान के शीर्ष प्रदर्शनकर्ता
एशिया कप में पूर्व बल्लेबाज शोएब मलिक ने 65.50 की औसत के साथ 786 रन बनाए हैं। यह पाकिस्तान की ओर से एशिया कप में सबसे ज्यादा रन है। इंजमाम-उल-हक (591), यूनिस खान (546) और शाहिद अफरीदी (532) उनसे पीछे हैं। सईद अजमल 12 मैचों में 25 विकेट के साथ पाकिस्तानी खिलाड़ियों के बीच विकेट लेने की सूची में सबसे आगे हैं। विकेट के मामले में अब्दुल कादिर (17), वसीम अकरम (17) और अब्दुल रज्जाक (16) उनसे पीछे हैं।