विश्व कप के लिए पाकिस्तान की टीम का हुआ ऐलान, इन खिलाड़ियों को मिली जगह
वनडे विश्व कप 2023 के लिए पाकिस्तान क्रिकेट टीम का ऐलान कर दिया गया है। चोटिल नसीम शाह पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। बाबर आजम की कप्तानी में पाकिस्तान की टीम भारत आएगी। हारिस रऊफ चोट से ठीक हो गए हैं और वह टीम का हिस्सा हैं। शादाब खान को टीम का उपकप्तान बनाया गया है। पाकिस्तान की टीम सिर्फ 1 बार साल 1992 में विश्व कप का खिताब अपने नाम करने में सफल रही थी।
विश्व कप के लिए ऐसी है पाकिस्तान की टीम
बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान (उप-कप्तान), फखर जमान, इमाम उल हक, अब्दुल्ला शफीक, मोहम्मद रिजवान, इफ्तिखार अहमद, आगा सलमान, सऊद शकील, मोहम्मद नवाज, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, हसन अली, उसामा मीर और मोहम्मद वसीम जूनियर। रिजर्व खिलाड़ी: अबरार अहमद, जमान खान और मोहम्मद हारिस।
नसीम का न होना टीम के लिए बड़ा झटका
नसीम को भारत के खिलाफ हाल ही में एशिया कप मैच के दौरान कंधे में चोट लगी थी। मैच के आखिरी ओवरों में गेंदबाजी करते हुए वह चोटिल हुए थे। वह ओवर के बीच में ही मैदान से बाहर हो गए थे और इसके तुरंत बाद ये खबर आई कि वह पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। नसीम ने अब तक 14 वनडे मैचों में 16.96 की शानदार औसत और 4.69 की इकॉनमी रेट से 32 विकेट लिए हैं।
नसीम शाह की जगह हसन अली को मिला मौका
पाकिस्तान की टीम ने नसीम की जगह हसन अली को मौका दिया है। हसन ने अपना आखिरी वनडे मुकाबला 22 जून 2022 को वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला था। उन्होंने पाकिस्तान के लिए अब तक 60 वनडे मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 30.36 की औसत से 91 विकेट झटके हैं। उनकी इकॉनमी रेट 5.75 की रही है। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/34 का रहा है। हसन ने वनडे में 4 बार 5 विकेट हॉल लिया है।
विश्व कप में कब और कहां खेले जाएंगे पाकिस्तान के मैच?
पाकिस्तान बनाम नीदरलैंड - 6 अक्टूबर, हैदराबाद पाकिस्तान बनाम श्रीलंका - 10 अक्टूबर, हैदराबाद पाकिस्तान बनाम भारत - 14 अक्टूबर, अहमदाबाद पाकिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया - 20 अक्टूबर, बैंगलोर पाकिस्तान बनाम अफगानिस्तान - 23 अक्टूबर, चेन्नई पाकिस्तान बनाम दक्षिण अफ्रीका - 27 अक्टूबर, चेन्नई पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश - 31 अक्टूबर, कोलकाता पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड - 4 नवंबर, बैंगलोर पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड - 11 नवंबर, कोलकाता
विश्व कप में कैसा रहा है पाकिस्तान का प्रदर्शन?
पाकिस्तान ने अपना पहला विश्व कप का खिताब साल 1992 में इंग्लैंड को फाइनल में 22 रनों से हराकर जीता था। 1999 विश्व कप के फाइनल में भी पाकिस्तान पहुंचा था, जहां लॉर्ड्स में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ उन्हें 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। पाकिस्तान 4 बार सेमीफाइनल (1979, 1983, 1987, 2011) और 2 बार क्वार्टर फाइनल (1996, 2015) तक पहुंचा है। 4 मौकों पर वे ग्रुप चरण से ही बाहर हो गए हैं।