पाकिस्तान ने रचा इतिहास, दक्षिण अफ्रीका में वनडे सीरीज क्लीन स्वीप करने वाली पहली टीम बनी
पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने सीरीज के तीसरे और आखिरी वनडे में दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम को डक वर्थ लुईस (DLS) नियम की मदद से 36 रन से हराया। इस जीत के साथ ही पाकिस्तानी टीम ने 3 मैचों की वनडे सीरीज को क्लीन स्वीप किया। ऐसे में पाकिस्तान की टीम दक्षिण अफ्रीका की धरती पर वनडे सीरीज को क्लीन स्वीप करने वाली विश्व की पहली टीम बनी है। आइए उनके द्वारा बनाए रिकॉर्ड्स के बारे में जानते हैं।
इस तरह से जीती पाकिस्तानी टीम
पहली पारी में पाकिस्तान ने सैम अयूब के शतक (101) की बदौलत निर्धारित 47 ओवरों में 308/9 का विशाल स्कोर बनाया। अयूब ने बाबर आजम (52) और मोहम्मद रिजवान (53) के अच्छा साथ मिलकर क्रमशः 114 और 93 रन की साझेदारी की। लक्ष्य का पीछा करते हुए मेजबान टीम ने 80 के स्कोर पर अपने 3 विकेट गंवाए। मध्यक्रम में हेनरिक क्लासेन के 43 गेंदों पर 81 रन के बावजूद प्रोटियाज टीम 42 ओवरों में 271 रन ही बना सकी।
दक्षिण अफ्रीका ने द्विपक्षीय या बहुपक्षीय वनडे सीरीज में पहली बार नहीं जीता कोई घरेलू मैच
यह पहला ऐसा मौका है, जब दक्षिण अफ्रिका ने अपने घर पर खेलते हुए किसी भी द्विपक्षीय या बहुपक्षीय वनडे सीरीज में कोई भी मैच नहीं जीता है। बता दें कि वनडे सीरीज के पहले मैच में पाकिस्तान ने 3 विकेट से जीत दर्ज की थी। इसके बाद दूसरे वनडे में मेहमान टीम ने 81 रन से मुकाबला अपने नाम किया था। सीरीज का पहला वनडे बोलैंड पार्क में और दूसरा वनडे न्यूलैंड्स में खेला गया था।
पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका में तीसरी बार जीती वनडे सीरीज
पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका की धरती पर तीसरी बार वनडे सीरीज जीतने में सफलता हासिल की। इससे पहले पाकिस्तान ने 2013 में 2-1 से और 2021 में 2-1 से वनडे सीरीज पर कब्जा जमाया था। दिलचस्प रूप से पाकिस्तान ने अपने घर पर खेलते हुए दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कोई वनडे सीरीज नहीं जीती हैं। प्रोटियाज टीम ने पाकिस्तान में 4 वनडे सीरीज खेली हैं और सभी में जीत दर्ज की है।
सीरीज में इन बल्लेबाजों ने बनाए सर्वाधिक रन
अयूब ने इस वनडे सीरीज में 3 मैचों में 78.33 की औसत और 96.31 की स्ट्राइक रेट के साथ 235 रन बनाए, जिसमें 2 शतक भी शामिल रहे। उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज भी चुना गया। इस सीरीज में उनसे ज्यादा रन सिर्फ हेनरिक क्लासेन (264) ने बनाए। सलमान आघा ने 3 पारियों में 81.50 की औसत से 163 रन बनाए। बाबर ने 49.33 की औसत के साथ 148 रन अपने नाम किए।
इन गेंदबाजों ने चटकाए सर्वाधिक विकेट
शाहीन अफरीदी इस सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे। उन्होंने 3 मैचों में 23.29 की औसत के साथ कुल 7 विकेट लिए। मार्को येंसन ने 3 मैचों में 29.00 की औसत से 6 विकेट लिए। कगिसो रबाडा ने 3 मैचों में 20.8 की औसत के साथ 5 सफलताएं हासिल की। रबाडा के अलावा क्वेना मफाका, नसीम शाह और आघा ने भी 5-5 विकेट प्राप्त किए।