LOADING...
पाकिस्तान ने तीसरे टी-20 मैच में वेस्टइंडीज को हराया, 2-1 से जीती सीरीज 
पाकिस्तान ने जीती सीरीज (तस्वीर: एक्स/@windiescricket)

पाकिस्तान ने तीसरे टी-20 मैच में वेस्टइंडीज को हराया, 2-1 से जीती सीरीज 

Aug 04, 2025
09:28 am

क्या है खबर?

पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने तीसरे और आखिरी टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम को 13 रन से हराते हुए सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया। फ्लोरिडा में हुए मैच में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर के बाद 189/4 का स्कोर बनाया। जवाब में मेजबान टीम एलिक एथानाजे और शेरफेन रदरफोर्ड के अर्धशतकों के बावजूद 176/6 का स्कोर ही बना सकी। आइए मैच में बने रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।

लेखा-जोखा 

इस तरह से जीती पाकिस्तानी टीम 

पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज साहिबजादा फरहान (74) और सैम अयूब (66) ने अर्धशतक लगाए और पहले विकेट के लिए 138 रन की साझेदारी की। फरहान और अयूब के अलावा कोई अन्य बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका और इसके बावजूद मेहमान टीम ने अच्छा स्कोर बनाया। जवाब में कैरेबियाई टीम से ज्वेल एंड्रयू (24) के जल्दी आउट होने के बाद एथानाजे और रदरफोर्ड ने अर्धशतक लगाकर संघर्ष किया, लेकिन जीत नहीं दिला सके।

साहिबजादा फरहान

साहिबजादा फरहान ने लगाया अपना तीसरा अर्धशतक 

पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज साहिबजादा फरहान ने अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का तीसरा अर्धशतक लगाया। वेस्टइंडीज के खिलाफ उनका पहला अर्धशतक रहा। वह 53 गेंदों में 3 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 74 रन बनाकर आउट हुए। यह उनका सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर भी है। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने अब तक 15 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 21.00 की औसत और 127.01 की स्ट्राइक रेट के साथ 315 रन बनाए हैं।

अयूब 

सैम अयूब ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरा अर्धशतक लगाया 

सैम अयूब ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना दूसरा अर्धशतक लगाया। उन्होंने 49 गेंदों में 4 चौकों और 2 छक्के की मदद से 66 रन बनाए। अच्छी बल्लेबाजी कर रहे अयूब ऑलराउंडर जेसन होल्डर की गेंद पर आउट हुए। उनके नाम अब 36 मैचों की 34 पारियों में 22.0 की औसत और 137.15 की स्ट्राइक रेट के साथ 705 रन बनाए। वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 पारियों में 135.41 की स्ट्राइक रेट से 130 रन बनाए।

एलिक एथानाजे

एलिक एथानाजे ने लगाया अपना पहला अर्धशतक

चुनौतीपूर्ण लक्ष्य का पीछा करते हुए एलिक एथानाजे ने अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का पहला अर्धशतक 31 गेंदों में पूरा किया। उन्होंने 40 गेंदों पर 60 रन बनाए। अपनी इस अर्धशतकीय पारी के दौरान उन्होंने 8 चौके और 1 छक्का लगाया। वह सैम अयूब की गेंद पर खुशदिल शाह को कैच दे बैठे। एथानाजे ने अपने युवा टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर में अब तक 6 मैचों में 130.47 की स्ट्राइक रेट के साथ 137 रन बनाए।

जानकारी

रदरफोर्ड में भी खेली संघर्षपूर्ण पारी 

शेरफेन रदरफोर्ड ने अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का तीसरा और पाकिस्तान के खिलाफ पहला अर्धशतक लगाया। वह 35 गेंदों में 4 चौकों और 3 छक्के की मदद से 51 रन बनाकर आउट हुए।