दूसरे टी-20 में पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज को हराया, मैच में बने ये रिकॉर्ड्स
पाकिस्तान ने दूसरे टी-20 में वेस्टइंडीज को सात रनों से हराते हुए चार मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने बाबर आजम (51) की बदौलत 157/8 का स्कोर खड़ा किया था। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज निकोलस पूरन (62*) की शानदार पारी के बावजूद 150/4 का स्कोर ही बना सकी। आइए जानते हैं कैसा रहा मुकाबला और क्या बने इसमें रिकॉर्ड्स।
इस तरह पाकिस्तान ने जीता मुकाबला
पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान बाबर (51) और मोहम्मद रिजवान (46) की बदौलत 15वें ओवर तक 113/2 का स्कोर बना चुकी थी। हालांकि, जेसन होल्डर (26/4) ने शानदार गेंदबाजी करके पाकिस्तान को 157/8 के स्कोर पर रोक दिया। स्कोर का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज ने शून्य के स्कोर पर पहला विकेट गंवा दिया था। पूरन ने 33 गेंदों में नाबाद 62 रन बनाए, लेकिन अन्य बल्लेबाजों की मदद नहीं मिलने के कारण उनकी टीम को हार झेलनी पड़ी।
बाबर ने अर्धशतक लगाकर बनाए ये रिकॉर्ड्स
पाकिस्तानी कप्तान बाबर ने 40 गेंदों में 51 रन बनाए जिसमें चार चौके और दो छक्के शामिल थे। टी-20 अंतरराष्ट्रीय में यह उनका 20वां अर्धशतक था। बाबर सबसे कम पारियों में 20 टी-20 अंतरराष्ट्रीय अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज बने हैं। बाबर ने 56 पारियों में यह कारनामा किया है। उन्होंने भारतीय कप्तान विराट कोहली (62 पारी) के रिकॉर्ड को तोड़ा है। बाबर (2,204) टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 2,000 रन पूरे करने वाले नौवें बल्लेबाज बने हैं।
हफीज ने भी बनाए कई शानदार रिकॉर्ड्स
मोहम्मद हफीज ने गेंद के साथ शानदार प्रदर्शन किया और अपने चार ओवर्स में केवल छह रन ही खर्च किए। उन्होंने एक मेडन ओवर फेंकने के साथ एक विकेट भी हासिल किया। हफीज द्वारा फेंका गया स्पेल पाकिस्तान के लिए चार ओवर्स का संयुक्त रूप से सबसे किफायती स्पेल हो गया है। गौरतलब है कि हफीज तीन मेडन ओवर्स फेंकने और तीन खेलने वाले इकलौते क्रिकेटर बने हैं।
पूरन और ब्रावो ने दिखाया शानदार खेल
पूरन ने अपने नाबाद अर्धशतक के दौरान चार चौके और छह छक्के लगाए। उन्होंने 187.88 की स्ट्राइक-रेट के साथ रन बनाए। यह टी-20 अंतरराष्ट्रीय में पूरन का तीसरा अर्धशतक और उनका सर्वोच्च स्कोर था। ड्वेन ब्रावो ने दो विकेट हासिल करके 24.98 की औसत के साथ कुल 76 विकेट हासिल कर लिए हैं। टी-20 अंतरराष्ट्रीय में ब्रावो 75 से अधिक विकेट लेने वाले नौवें गेंदबाज बन गए हैं।