बाबर आजम के शतक से पहले वनडे में पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज को हराया, बने ये रिकॉर्ड्स
मुल्तान में खेले गए पहले वनडे मुकाबले में मेजबान पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज को पांच विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। वेस्टइंडीज ने पहले खेलते हुए शाई होप के शतक (127) की मदद से 305/8 का स्कोर बनाया। जवाब में पाकिस्तान ने कप्तान बाबर आजम की शतकीय पारी (103) की बदौलत आखिरी ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। मैच में बने रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
ऐसा रहा रोचक मुकाबला
काइल मेयर्स (3) का विकेट जल्दी गिरने के बाद वेस्टइंडीज से होप और शमराह ब्रूक्स (70) ने दूसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की। होप ने शतक लगाया जबकि रोवमैन पॉवेल (32) और रोमारियो शेफर्ड (25) ने आखिरी ओवरों में रन बटोरकर 300 के पार स्कोर पहुंचाया। जवाब में बाबर ने इमाम-उल-हक (65) और मोहम्मद रिजवान (59) के साथ दो शतकीय साझेदारी की। अंत में खुशदिल शाह ने 23 गेंदों में नाबाद 41 रन बनाकर जीत दिला दी।
होप और ब्रूक्स ने की 154 रनों की साझेदारी
होप और ब्रूक्स ने दूसरे विकेट के लिए 154 रन की साझेदारी की। यह अब पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच हुए वनडे मैचों में दूसरे विकेट के लिए पांचवी सबसे बड़ी साझेदारी बन गई है।
होप ने पूरे किए 4,000 रन
होप ने 134 गेंदों में 15 चौके और एक छक्के की मदद से 127 रनों की पारी खेली। यह उनके वनडे करियर का 12वां और पाकिस्तान के खिलाफ पहला शतक है। इस बीच होप ने अपने वनडे करियर के 4,000 रन भी पूरे कर लिए हैं और वह इस आंकड़े को छूने वाले वेस्टइंडीज के 11वें बल्लेबाज बन गए हैं। उनके नाम अब 52.28 की औसत और 20 अर्धशतकों के साथ 4,026 रन हो गए हैं।
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
होप ने 88 पारियों में 4,000 वनडे रन पूरे किए हैं। वह सर विवियन रिचर्ड्स की बराबरी करते हुए सबसे तेज 4,000 रन बनाने वाले संयुक्त तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं। हाशिम अमला (81 पारियां) और बाबर (82 पारियां) रिचर्ड्स व होप से आगे हैं।
बाबर ने शतक लगाकर बनाए रिकॉर्ड
लक्ष्य का पीछा करते हुए बाबर ने 107 गेंदों में नौ चौकों की मदद से 103 रनों की पारी खेली। यह उनके वनडे करियर का 17वां और कैरेबियाई टीम के खिलाफ पांचवा शतक है। बाबर ने कप्तान के तौर पर अपने 1,000 रन पूरे कर लिए हैं। वह कप्तान के रूप में सबसे तेज 1,000 वनडे रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने विराट कोहली (17 पारियों) के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए 13 पारियों में यह मुकाम हासिल किया।
ऐसा रहा पाकिस्तानी गेंदबाजों का प्रदर्शन
हारिस रऊफ ने 77 रन देकर चार विकेट लिए। उन्होंने अब तक 27.08 की औसत से 23 विकेट ले लिए हैं। वनडे में उन्होंने दूसरी बार चार विकेट झटके हैं। शाहीन अफरीदी ने अपने 10 ओवर में 55 रन देकर दो विकेट लिए। उन्होंने 23.98 की औसत से 61 वनडे विकेट ले लिए हैं। शादाब खान ने 37 रन देकर एक विकेट लिया। 49 मैचों में उनके नाम अब 63 विकेट हो गए हैं।