तीसरे वनडे में वेस्टइंडीज को हराकर पाकिस्तान ने जीती सीरीज, बने ये रिकॉर्ड्स
क्या है खबर?
मुल्तान में खेले गए तीसरे और आखिरी वनडे मैच में पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज को डकवर्थ लुईस (DLS) नियम की मदद से 53 रनों से हरा दिया। इसके साथ ही पाकिस्तान ने तीन मैचों की सीरीज में क्लीन स्वीप कर दिया है।
तूफान के कारण मैच 48-48 ओवरों का खेला गया, जिसमें पाकिस्तान ने पहले खेलते हुए 269/9 का स्कोर बनाया। जवाब में कैरेबियाई टीम 216 पर ही सिमट गई।
मैच में बने रिकॉर्ड्स पर नजर डालते हैं।
लेखा-जोखा
आसानी से जीता पाकिस्तान
फखर जमान (35) और इमाम-उल-हक (62) की सलामी जोड़ी ने 85 रन जोड़कर अच्छी शुरुआत दिलाई। हालांकि, निकोलस पूरन की घातक गेंदबाजी (4/48) के सामने पाकिस्तान का स्कोर एक समय 117/5 हो गया। मध्यक्रम में खुशदिल शाह (34) और शादाब खान (86) ने उपयोगी रन बनाकर टीम को अच्छे स्कोर तक पहुंचाया।
जवाब में वेस्टइंडीज ने 69 तक अपने चार विकेट खो दिए। वहीं अकील हुसैन (60) ने कुछ संघर्ष दिखाया लेकिन वह मैच जिताने के लिए नाकाफी था।
इमाम
इमाम ने पूरे किए 2,500 रन
शानदार फॉर्म में चल रहे इमाम ने 68 गेंदों में सात चौके और एक छक्के की मदद से 62 रनों की पारी खेली। यह उनका वनडे क्रिकेट में लगातार सातवां 50 से अधिक का स्कोर है।
वेस्टइंडीज के खिलाफ इस सीरीज में उन्होंने 65, 72 और 62 के स्कोर किए।
इमाम ने वनडे में 2,500 रन का आंकड़ा पार कर लिया है। अब उनके नाम 54.78 की औसत और 14 अर्धशतक के साथ 2,520 रन हो गए हैं।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
इमाम वनडे में लगातार 50 से अधिक के स्कोर करने वाले बल्लेबाजों की सूची में दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। उनसे आगे सिर्फ जावेद मियांदाद हैं, जिन्होंने साल 1987 में लगातार नौ पारियों में 50 से अधिक रन बनाए थे।
शादाब
शादाब ने किया जबरदस्त ऑलराउंड प्रदर्शन
मुश्किल परिस्थियों में बल्लेबाजी के लिए आए शादाब ने 78 गेंदों में चार चौकों और तीन छक्कों की मदद से 86 रन बनाए। यह उनके वनडे करियर का चौथा अर्धशतक है। इस बीच उन्होंने अपने वनडे करियर में 500 रन भी पूरे कर लिए हैं।
दूसरी तरफ गेंदबाजी में उन्होंने 62 रन देकर चार विकेट चटकाए। यह चौथा ऐसा मौका है जब शादाब ने वनडे में चार विकेट हासिल किए हैं।
अकील
अकील ने लगाया अपना पहला अर्धशतक
बाएं हाथ के बल्लेबाज अकील ने अपने वनडे करियर का पहला अर्धशतक लगाया। लक्ष्य का पीछा करते हुए उन्होंने 37 गेंदों में 60 रनों की आक्रामक पारी खेली। अपनी अर्धशतकीय पारी के दौरान उन्होंने दो चौके और छह छक्के भी लगाए। वह शादाब खान की गेंद में 204 के टीम स्कोर पर आउट हुए।
दूसरी तरफ गेंदबाजी गेंदबाजी में उन्होंने 43 रन देकर एक विकेट लिया।
जानकारी
पूरन ने गेंदबाजी में चौंकाया
कैरेबियाई कप्तान निकोलस पूरन ने गेंदबाजी में कमाल करके चौंका दिया। उन्होंने पूरे 10 ओवर गेंदबाजी की और 48 रन देकर चार विकेट लिए। वह अपनी टीम के सबसे सफल गेंदबाज रहे।