दक्षिण अफ्रीका बनाम पाकिस्तान: चौथा टी-20 जीतकर पाकिस्तान ने जीती सीरीज, बने ये रिकार्ड्स
क्या है खबर?
सेंचुरियन में खेले गए चौथे टी-20 मैच में पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका को तीन विकेट से हराकर सीरीज पर 3-1 से कब्जा जमाया है।
पहले खेलते हुए दक्षिण अफ्रीका की टीम निर्धारित 20 ओवरों के बाद 144 पर ही सिमट गई।
जवाब में पाकिस्तान ने फखर जमान के अर्धशतक की मदद से सात विकेट खोकर लक्ष्य हासिल किया।
पाकिस्तान से फहीम अशरफ और हसन अली ने तीन-तीन विकेट लिए।
मैच में बने रिकार्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
लेखा-जोखा
पाकिस्तान ने ऐसे जीता मैच
टॉस हारकर पहले खेलते हुए दक्षिण अफ्रीका को 16 के स्कोर पर पहला झटका लगा। शुरुआती झटके से उबरते हुए जानेमन मलान (33 रन, 28 गेंद) और वैन डेर डूसन (52 रन, 36 गेंद) ने दूसरे विकेट के लिए 57 रन जोड़े। हालांकि, इनके अलावा अन्य बल्लेबाज सस्ते में सिमट गए और टीम ढेर हो गई।
जवाब में फखर जमान (60) और निचले क्रम में मोहम्मद नवाज (25*) की पारियों की बदौलत पाकिस्तान ने आखिरी ओवर में लक्ष्य हासिल किया।
जानकारी
डेर डूसन ने लगाया चौथा अर्धशतक
वैन डेर डूसन ने 36 गेंदों में 54 रनों की पारी खेली। उन्होंने अपनी अर्धशतकीय पारी में पांच चौके और दो छक्के भी लगाए। उन्होंने अपने टी-20 करियर का चौथा अर्धशतक लगाया।
आंकड़े
फखर जमान ने लगाया पांचवा अर्धशतक
पाकिस्तान ने एक के स्कोर पर मोहम्मद रिजवान (0) का विकेट खो दिया। इसके बाद फखर जमान बल्लेबाजी के लिए आए और उन्होंने महज 27 गेंदों में अपना पांचवा अंतरराष्ट्रीय अर्धशतक लगाया।
फखर ने 34 गेंदों में पांच चौकों और चार छक्कों की मदद से 60 रनों की पारी खेली। इस बीच उन्होंने बाबर आजम के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 91 रन जोड़े।
वह (933 रन) पाकिस्तान से 900 से अधिक रन बनाने वाले आठवें बल्लेबाज बने हैं।
रिकार्ड्स
बाबर आजम ने सीरीज में बनाए ये रिकार्ड्स
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने 23 गेंदों में तीन चौकों की मदद से 24 रनों की पारी खेली।
चार मैचों की मौजूदा टी-20 सीरीज में उन्होंने 52.20 की औसत और एक शतक की मदद से सर्वाधिक 210 रन बनाए, जिसके लिए उन्हें 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' भी चुना गया।
वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ द्विपक्षीय टी-20 सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बने हैं।
वह किसी भी द्विपक्षीय टी-20 सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने वाले कप्तान भी बने।
प्रदर्शन
फहीम अशरफ ने की शानदार गेंदबाजी
पाकिस्तान की ओर से फहीम अशरफ ने 17 रन देकर तीन विकेट लिए, जिसके लिए उन्हें 'प्लेयर ऑफ द मैच' भी चुना गया।
उनके अब 39 टी-20 मैचों में लगभग 25 की औसत से 34 विकेट हो गए हैं। उन्होंने विकेटों के मामले में वहाब रियाज (36 मैच, 34 विकेट) की बराबरी कर ली है।
अशरफ पाकिस्तान की ओर से सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में दसवें पायदान पर है।