पहले टी-20 में पाकिस्तान ने इंग्लैंड को 31 रनों से हराया, मैच में बने ये रिकार्ड्स
नॉटिंघम में खेले गए पहले टी-20 में पाकिस्तान ने इंग्लैंड को 31 रनों से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। पाकिस्तान ने मोहम्मद रिजवान (63) और बाबर आजम (85) के शानदार अर्धशतकों की मदद से निर्धारित 20 ओवर्स के बाद 232/6 का बड़ा स्कोर खड़ा किया। जवाब में मेजबान इंग्लैंड लियाम लिविंगस्टोन के शतक के बावजूद लक्ष्य हासिल नहीं कर सकी। मैच में बने रिकार्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
पाकिस्तान ने ऐसे जीता मैच
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बाबर और रिजवान की सलामी जोड़ी ने 150 रन जोड़कर टीम को अच्छी शुरुआत दिलवाई। इस दौरान दोनों बल्लेबाजों ने अपने-अपने अर्धशतक पूरे किए। मध्यक्रम में फखर जमान (आठ गेंद, 26 रन) और मोहम्मद हफीज (10 गेंद, 24 रन) ने तेजी से रन बटोरकर टीम को बड़े लक्ष्य तक पहुंचाया। जवाब में जेसन रॉय (13 गेंद, 32 रन) और लिविंगस्टोन (43 गेंद, 103 रन) ने तेज पारियां खेलीं, लेकिन टीम को नहीं जीता सके।
बाबर-रिजवान ने की पाकिस्तान से दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी
पहले खेलते हुए कप्तान बाबर ने 49 गेंदों में आठ चौकों और तीन छक्कों की मदद से 85 रन बनाए। उन्होंने अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का 19वां अर्धशतक लगाया। वहीं रिजवान ने 41 गेंदों में आठ चौकों और एक छक्के की बदौलत 63 रन बनाए। उनका यह सातवां अर्धशतक है। बाबर और रिजवान ने पहले विकेट के लिए 150 रन जोड़े, जो कि पाकिस्तान की ओर से किसी भी विकेट के लिए दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी है।
लिविंगस्टोन ने इंग्लैंड की ओर से लगाया सबसे तेज शतक
बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए लिविंगस्टोन ने महज 43 गेंदों में 103 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेल डाली। लिविंगस्टोन ने 42 गेंदों में अपना पहला टी-20 अंतरराष्ट्रीय शतक लगाया। यह इंग्लैंड की ओर से सबसे तेज और फुल मेंबर नेशन में तीसरा सबसे तेज शतक है। महज 17 गेंदों में शुरुआती 50 रन बनाने वाले लिविंगस्टोन ने इंग्लैंड की ओर से सबसे तेज अर्धशतक का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया।
मैच में बने अन्य रिकार्ड्स
पाकिस्तान ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय में अपना सबसे बड़ा स्कोर (232/6) हासिल किया। यह इंग्लैंड के खिलाफ किसी भी टीम द्वारा बनाया गया, तीसरा सबसे बड़ा स्कोर है। पारी के आखिरी 10 ओवर्स में पाकिस्तान ने 152 रन बनाए। टी-20 अंतरराष्ट्रीय में यह केवल छठी बार है जब आखिरी 10 ओवर्स में 150 से अधिक रन बनाए गए हैं। लिविंगस्टोन ने पारी में नौ छक्के लगाए, जो इंग्लैंड की ओर से किसी टी-20 पारी में सर्वाधिक हैं।