
ट्राई सीरीज: पाकिस्तान ने बांग्लादेश को सात विकेट से हराया, बने ये रिकॉर्ड्स
क्या है खबर?
क्राइस्टचर्च में खेले गए त्रिकोणीय सीरीज के छठे मुकाबले में पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने बांग्लादेश को सात विकेट से हरा दिया।
बांग्लादेश ने पहले खेलते हुए लिटन दास (69) और शाकिब अल हसन (68) के अर्धशतकों की मदद से निर्धारित 20 ओवरों छह विकेट के नुकसान पर 173 रन बनाए थे।
जवाब में पाकिस्तान ने मोहम्मद रिजवान (69) और बाबर आजम (55) के अर्धशतकों की मदद से लक्ष्य हासिल कर लिया।
मैच में बने रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
लेखा-जोखा
ऐसा रहा रोचक मुकाबला
बांग्लादेश ने पॉवरप्ले के बाद 41 के स्कोर तक अपने दोनों विकेट गंवा दिए थे। लिटन और शाकिब ने तीसरे विकेट के लिए 88 रनों की साझेदारी करके टीम का स्कोर 100 के पार पहुंचाया। दोनों ने अर्धशतक लगाकर टीम को चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाया।
जवाब में पाकिस्तान ने रिजवान और बाबर ने शतकीय साझेदारी करके मजबूत नींव रखी। वहीं मोहम्मद नवाज ने 20 गेंदों में नाबाद 45 रनों का उपयोगी योगदान देकर 19.5 ओवरों में जीत दिला दी।
शाकिब
शाकिब ने लगाया 12वां अर्धशतक
बांग्लादेश के स्टार ऑलराउंडर शाकिब ने अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का 12वां अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने 42 गेंदों में सात चौकों की मदद से 68 रनों की पारी खेली।
उनके 104 मैचों में 2,199 रन हो गए हैं। उन्होंने रनों के मामले में केन विलियमसन (2,166) को पीछे छोड़ दिया है।
यह उनका लगातार दूसरा अर्धशतक है। इससे पहले उन्होंने पिछले मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ अर्धशतक लगाया था।
अर्धशतक
बाबर और रिजवान ने लगाए अर्धशतक
लक्ष्य का पीछा करते हुए बाबर ने अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का 29वां जबकि रिजवान ने 22वां अर्धशतक लगाया। दोनों ने पहले विकेट के लिए 101 रनों की बड़ी साझेदारी की।
बाबर 40 गेंदों में नौ चौकों की मदद से 55 रन बनाकर आउट हुए। वहीं रिजवान ने 56 गेंदों में चार चौकों की मदद से 69 रनों की पारी खेली। रिजवान 19वें ओवर में आउट हुए।
आंकड़े
रिजवान ने 2022 में लगाया अपना नौवां अर्धशतक
रिजवान ने क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में निरंतर रन बनाना जारी रखा है। यह इस साल उनका नौवां अर्धशतक है।
पाकिस्तानी सलामी बल्लेबाज रिजवान ने अब तक 2022 में 56.21 की औसत और 126.73 की स्ट्राइक रेट से 787 रन बना लिए हैं।
वह केवल सूर्यकुमार यादव (801) से पीछे हैं, जो हाल ही में एक कैलेंडर वर्ष में 800 से अधिक टी-20 अंतरराष्ट्रीय रन बनाने वाले पहले भारतीय बने थे।
हेड-टू-हेड
पाकिस्तान ने बांग्लादेश के खिलाफ लगातार आठवां टी-20 जीता
पाकिस्तान ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय में बांग्लादेश के खिलाफ अपनी 15वीं जीत (हार- 2) दर्ज की है। यह पाकिस्तान की बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 में लगातार आठवीं जीत है। आखिरी बार बांग्लादेश ने पाकिस्तान को 2016 में हराया था।
वहीं मौजूद त्रिकोणीय सीरीज में यह बांग्लादेश की पाकिस्तान के खिलाफ लगातार दूसरी हार है। इससे पहले हुई आपसी भिड़ंत में पाकिस्तानी टीम ने 21 रनों से जीत दर्ज की थी।
जानकारी
फाइनल में न्यूजीलैंड से भिड़ेगी पाकिस्तान
त्रिकोणीय सीरीज का फाइनल मुकाबला 14 अक्टूबर को पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। बता दें दोनों टीमों ने चार में से अपने तीन-तीन मैच जीतकर खिताबी मुकाबले में प्रवेश किया है। वहीं बांग्लादेश ने अपने चारों मैच हारे हैं