Page Loader
त्रिकोणीय सीरीज: पहले टी-20 में पाकिस्तान ने बांग्लादेश को हराया, बने ये रिकार्ड्स
रिजवान ने लगाया 21वां अर्धशतक (तस्वीर: ट्विटर/@TheRealPCB)

त्रिकोणीय सीरीज: पहले टी-20 में पाकिस्तान ने बांग्लादेश को हराया, बने ये रिकार्ड्स

Oct 07, 2022
11:18 am

क्या है खबर?

न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच खेली जा रही त्रिकोणीय सीरीज के पहले मुकाबले में पाकिस्तान ने बांग्लादेश को 21 रनों से हरा दिया है। क्राइस्टचर्च में खेले गए टी-20 में पाकिस्तान ने पहले खेलते हुए मोहम्मद रिजवान के नाबाद अर्धशतक (78*) की मदद से 20 ओवरों के बाद 167/5 का स्कोर बनाया था। जवाब में बांग्लादेश की टीम पूरे ओवर खेलने के बावजूद आठ विकेट खोकर 146 रन ही बना सकी। मैच में बने रिकॉर्ड्स पर नजर डालते हैं।

लेखा-जोखा

पाकिस्तान ने आसानी से जीता पहला मुकाबला

पाकिस्तान से बाबर आजम और रिजवान ने पहले विकेट के लिए 52 रन जोड़कर अच्छी शुरुआत दिलाई। नंबर तीन पर बल्लेबाजी के लिए आए शान मसूद ने 22 गेंदों में 31 रन बनाकर और रिजवान के साथ अच्छी साझेदारी करके टीम को चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचा दिया। जवाब में बांग्लादेश ने पॉवरप्ले के बाद 38 के स्कोर तक अपने दो विकेट गंवा दिए। बांग्लादेश से खराब बल्लेबाजी के बीच लिटन दास (35) ने संघर्ष दिखाया लेकिन जीत नहीं दिला सके।

अर्धशतकीय पारी

रिजवान ने लगाया 21वां अर्धशतक

पारी की शुरुआत करने आए रिजवान ने अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का 21वां अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने एक छोर से जमकर बल्लेबाजी की और 50 गेंदों में नाबाद 78 रन बनाए। उन्होंने अपनी अर्धशतकीय पारी में सात चौके और दो छक्के लगाए। अब रिजवान के टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 2,337 रन हो गए हैं। इस बीच उन्होंने पाकिस्तान की ओर से खेलते हुए अपने 200 चौके भी पूरे कर लिए हैं।

लिटन दास

बांग्लादेश से पांचवे सर्वाधिक टी-20 रन वाले बल्लेबाज बने लिटन दास

लक्ष्य का पीछा करते हुए लिटन दास ने 26 गेंदों में चार चौकों और एक छक्के की मदद से 35 रन बनाए। वह आज के मैच में अपनी टीम से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने। उनके टी-20 अंतरराष्ट्रीय में अब लगभग 21 की औसत और 126.25 की स्ट्राइक रेट से 1,154 रन हो गए हैं। उन्होंने रनों के मामले में सौम्य सरकार (1,136) को पीछे छोड़ा है और वह पांचवे सर्वाधिक रन वाले बांग्लादेशी बन गए हैं।

गेंदबाजी

संयुक्त रूप से दूसरे सर्वाधिक विकेट वाले पाकिस्तानी बने शादाब

अनुभवी स्पिनर शादाब खान ने अपने चार ओवरों में 30 रन देकर एक विकेट लिए। उनके टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर में अब 85 विकेट हो गए हैं और उन्होंने उमर गुल और सईद अजमल की बराबरी कर ली है। वह अब पाकिस्तान की ओर से संयुक्त रूप से दूसरे सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। उनसे ज्यादा विकेट लेने वाले पाकिस्तानी सिर्फ शाहिद अफरीदी (98) हैं।