अफगानिस्तान बनाम पाकिस्तान: वनडे सीरीज में खिलाड़ियों के प्रदर्शन का विश्लेषण
पाकिस्तान ने श्रीलंका में रविवार को ही समाप्त हुई वनडे सीरीज में अफगानिस्तान क्रिकेट टीम को 3-0 से हरा दिया। इस सीरीज में अफगानिस्तान की टीम कुछ सकारात्मकता पहलुओं के साथ आगे बढ़ी। हालांकि, वह सीरीज में एक भी मैच नहीं जीत पाई। सीरीज समाप्ति के साथ ही पाकिस्तान क्रिकेट टीम ICC वनडे टीम रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंचने में कामयाब हो गई। आइए सीरीज के अहम बिंदुओं पर एक नजर डालते हैं।
इमाम और बाबर ने बल्ले से छोड़ा गहरा असर
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम और इमाम उल हक ने सीरीज में अपनी बल्लेबाजी काबिलियत का अद्भुद परिचय दिया। इमाम ने 3 मैचों में 55.00 की औसत और 72.05 की स्ट्राइक रेट से 174 रन बनाए। बाबर ने 3 मैचों में 37.67 की औसत और 72.90 की स्ट्राइक रेट से 113 रन बनाए। दोनों ही बल्लेबाजों ने सीरीज में 2-2 अर्धशतक जमाते हुए टीम की जीत में अहम योगदान दिया।
पाकिस्तान के लिए निचले क्रम के बल्लेबाज रहे प्रभावी
पाकिस्तान को सभी मैचों में अपने निचले क्रम के बल्लेबाजों से महत्वपूर्ण सहयोग मिला। शादाब खान ने पहले 2 मैचों में क्रमशः 39 और 48 रन बनाकर अपनी टीम की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। नसीम शाह ने दूसरे वनडे में आखिरी ओवर में 2 चौके जमाकर हारी हुई बाजी को पाकिस्तान के पक्ष में मोड़ दिया। मोहम्मद नवाज ने तीसरे मैच में 25 गेंदों में 30 रनों की पारी खेलकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।
अफगानिस्तान के गेंदबाजों ने किया संघर्ष
अफगानिस्तान टीम में एक से बढ़कर एक विश्व स्तरीय गेंदबाज हैं। यह गेंदबाज न तो मीडिल ओवर्स में कमाल दिखा सके और न ही डेथ ओवर्स में रन रोकने में कामयाब हो सके। राशिद खान, मोहम्मद नबी और मुजीब उर रहमान जैसे गेंदबाज गेंदबाजी के अनुकूल परिस्थितियों का फायदा उठाने में नाकाम रहे। अफगानिस्तान ने दूसरे और तीसरे वनडे में अंतिम 10 ओवरों में क्रमशः 82 और 80 रन लुटाए।
अफगानिस्तान के बल्लेबाज नहीं छोड़ पाए असर
इस सीरीज में अफगानिस्तान खेमे से केवल 3 बल्लेबाज 50 से अधिक स्कोर बना पाए। रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान और मुजीब ने ऐसा किया। गुरबाज और इब्राहिम ने दूसरे वनडे में क्रमशः 151 और 80 रन बनाकर शानदार प्रदर्शन किया। हालांकि, वह अन्य दो मैचों में असफल रहे। मुजीब की 64 रन की आतिशी पारी तीसरे मैच में आई। इन तीनों के अलावा अन्य कोई बल्लेबाज कुल 50 रन भी बना पाया।
पाकिस्तानी तेज गेंदबाजों ने किया प्रभावित
आगामी एशिया कप से पहले पाकिस्तान का पेस अटैक खतरनाक नजर आ रहा है। सीरीज के शुरुआती मैच में हारिस रऊफ के 5 विकेट हॉल की वजह से अफगानिस्तान टीम 59 रन पर ढेर हो गई थी। शाहीन अफरीदी ने 3 मैचों में 16.33 के औसत से 6 विकेट लेकर कमाल का प्रदर्शन किया। नसीम ने सीरीज में 14 ओवर फेंके और 2 विकेट लिए। तीसरे मैच में तेज गेंदबाज फहीम अशरफ ने 2 लेकर असर दिखाया।