Page Loader
बांग्लादेश के खिलाफ पहले टी-20 के लिए पाकिस्तान की टीम घोषित, इमाद-आसिफ को दिया गया आराम
पाकिस्तान क्रिकेट टीम

बांग्लादेश के खिलाफ पहले टी-20 के लिए पाकिस्तान की टीम घोषित, इमाद-आसिफ को दिया गया आराम

Nov 18, 2021
04:39 pm

क्या है खबर?

बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 सीरीज के पहले मुकाबले के लिए पाकिस्तान ने अपनी 12 सदस्यीय टीम की घोषणा की है। बाबर आजम की अगुवाई वाली टीम में आसिफ अली और इमाद वसीम को आराम दिया गया है। ये दोनों खिलाड़ी टी-20 विश्व कप की पाकिस्तानी टीम में शामिल थे। बता दें 19 नवंबर को ढाका में पहला टी-20 मैच खेला जाना है। पाकिस्तान की टीम पर एक नजर डालते हैं।

टीम

शाहीन अफरीदी, हसन अली और हारिस राउफ टीम में बरकरार

आसिफ और वसीम के अलावा अनुभवी मोहम्मद हफीज को भी टीम में नहीं रखा गया है। पाकिस्तान ने अपने मुख्य तेज गेंदबाजों शाहीन शाह अफरीदी, हसन अली और हारिस राउफ को बरकरार रखा है, जो विश्व कप में लगातार मैच खेले थे। इनके अलावा युवा ऑलराउंडर मोहम्मद वसीम जूनियर को 12 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है। वसीम ने अब तक चार टी-20 मैच खेले हैं और दो विकेट झटके हैं।

बयान

बांग्लादेश के खिलाफ हम अपनी बेंच स्ट्रेंथ आजमाएंगे- बाबर आजम

सीरीज की शुरुआत से पहले पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने कहा है कि वह बांग्लादेश के खिलाफ अपनी बेंच स्ट्रेंथ आजमाना चाहते हैं। उन्होंने कहा, "विश्व कप बीत गया है और हमें भविष्य को देखते हुए आगे बढ़ने की जरूरत है। हम एक अलग संयोजन से खेलने की कोशिश कर रहे हैं ताकि हम अपनी बेंच स्ट्रेंथ को आजमा सकें। हमारे पास अगला वेस्टइंडीज दौरा है और इसलिए हम अलग-अलग खिलाड़ियों को आजमाना चाहते हैं।"

शेड्यूल

ऐसा है पाकिस्तान के बांग्लादेश दौरे का कार्यक्रम

पाकिस्तान क्रिकेट टीम फिलहाल बांग्लादेश के दौरे पर है। इस दौरे पर तीन टी-20 और दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जानी है। दौरे की शुरुआत 19 नवंबर को पहले टी-20 मैच के साथ होगी। दूसरा टी-20 मुकाबला 20 नवंबर और अंतिम 22 नवंबर को खेला जाएगा। टेस्ट सीरीज की शुरुआत 26 नवंबर से होगी। सीरीज का दूसरा और अंतिम टेस्ट मैच 04 दिसंबर से शुरु होगा।

जानकारी

ऐसी है पहले टी-20 के लिए पाकिस्तान की टीम

बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान (उपकप्तान), फखर जमान, हैदर अली, हारिस रउफ, हसन अली, खुशदिल शाह, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), मोहम्मद वसीम जूनियर, शाहीन शाह अफरीदी और शोएब मलिक।

बांग्लादेश की टीम

टी-20 सीरीज के लिए ऐसी है बांग्लादेश की टीम

बांग्लादेश टी-20 सीरीज के लिए पहले ही अपनी 16 सदस्यीय टीम घोषित कर चुकी है। चोट के कारण शाकिब अल हसन और मोहम्मद सैफुद्दीन इस सीरीज के लिए पहले से ही उपलब्ध नहीं थे। वहीं लिटन दास को टीम से बाहर किया गया है। बांग्लादेश की टीम: महमुदुल्लाह, नईम शेख, नजमुल होसैन, अफिफ होसैन, नुरुल हसन, महेदी हसन, अमिनुल इस्लाम, मुस्तफिजुर रहमान, शोरिफुल इस्लाम, तस्कीन अहमद, शमीम होसैन, नसूम अहमद, सैफ हसन, यासिर अली चौधरी, शोहिदुल इस्लाम और अकबर अली।