Page Loader
बांग्लादेश बनाम पाकिस्तान: टी-20 सीरीज के लिए बांग्लादेशी टीम घोषित, लिटन और मुशफिकुर हुए बाहर
बांग्लादेश क्रिकेट टीम

बांग्लादेश बनाम पाकिस्तान: टी-20 सीरीज के लिए बांग्लादेशी टीम घोषित, लिटन और मुशफिकुर हुए बाहर

लेखन Neeraj Pandey
Nov 16, 2021
04:47 pm

क्या है खबर?

शुक्रवार से पाकिस्तान के खिलाफ शुरु हो रही घरेलू टी-20 सीरीज के लिए बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने अपनी टीम घोषित कर दी है। BCB द्वारा घोषित की गई 16 सदस्यीय टीम में कुछ बड़े खिलाड़ियों को जगह नहीं मिली है। चोट के कारण शाकिब अल हसन और मोहम्मद सैफुद्दीन इस सीरीज के लिए पहले से ही उपलब्ध नहीं थे। आइए जानते हैं टी-20 सीरीज के लिए कैसी है बांग्लादेश की टीम।

बाहर हुए खिलाड़ी

लिटन, सौम्या और रुबेल को किया गया बाहर

सीनियर बल्लेबाज लिटन दास को टीम से बाहर किया गया है। लिटन ने टी-20 विश्व कप में आठ मैचों में 133 रन बनाए थे। इस दौरान 44 उनका सर्वोच्च स्कोर रहा था। विश्व कप की टीम में पहले रिजर्व और फिर मुख्य टीम में शामिल किए गए रुबेल हुसैन को भी बाहर कर दिया गया है। दूसरी ओर सौम्या सरकार को भी टीम से बाहर किया गया है।

नए खिलाड़ी

इन नए चेहरों को मिला टीम में मौका

सैफ हसन, यासिर अली चौधरी, अकबर अली और शोहिदुल इस्लाम के रूप में चार नए खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया गया है। सैफ ने पांच टेस्ट मुकाबले खेले हैं, लेकिन अब तक टी-20 में उन्हें मौका नहीं मिला था। 20 साल के अकबर विकेटकीपर बल्लेबाज हैं और उन्हें घरेलू क्रिकेट में अच्छे प्रदर्शन का फल मिला है। 25 साल को शोहिदुल दाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं।

जानकारी

टी-20 सीरीज के लिए बांग्लादेश की टीम

महमुदुल्लाह, नईम शेख, नजमुल होसैन, अफिफ होसैन, नुरुल हसन सोहन, शाक महेदी हसन, अमिनुल इस्लाम, मुस्तफिजुर रहमान, शोरिफुल इस्लाम, तस्कीन अहमद, शमीम होसैन, नसूम अहमद, सैफ हसन, यासिर अली चौधरी, शोहिदुल इस्लाम और अकबर अली।

शेड्यूल

ऐसा है पाकिस्तान के बांग्लादेश दौरे का कार्यक्रम

पाकिस्तान क्रिकेट टीम फिलहाल बांग्लादेश के दौरे पर है। इस दौरे पर तीन टी-20 और दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जानी है। दौरे की शुरुआत 19 नवंबर को पहले टी-20 मैच के साथ होगी। दूसरा टी-20 मुकाबला 20 नवंबर और अंतिम 22 नवंबर को खेला जाएगा। टेस्ट सीरीज की शुरुआत 26 नवंबर से होगी। सीरीज का दूसरा और अंतिम टेस्ट मैच 04 दिसंबर से शुरु होगा।