ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज के लिए पाकिस्तान की टीम घोषित, मसूद की हुई वापसी
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने अगले महीने से शुरु हो रही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज के लिए अपनी 16 सदस्यीय टीम घोषित की है। इसके अलावा पांच खिलाड़ियों को रिजर्व के तौर पर भी रखा गया है। बांग्लादेश के खिलाफ खेली अपनी पिछली टेस्ट सीरीज में PCB ने जिस टीम को चुना था उसमें तीन बदलाव किए गए हैं। अनुभवी लेग-स्पिनर याशिर शाह को रिजर्व के तौर पर चुना गया है।
मसूद और रौफ की हुई टीम में वापसी
2021 में दक्षिण अफ्रीका और जिम्बाब्वे के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलने वाले हारिस रौफ को बिलाल आसिफ की जगह टीम में लाया गया है। इसके अलावा जनवरी 2021 में आखिरी टेस्ट खेलने वाले शान मसूद की भी वापसी हुई है। मसूद को आबिद अली की जगह लाया गया है। अली फिलहाल दिल की बीमारी की चपेट में आने के बाद रिहैब से गुजर रहे हैं। अली को घरेलू फर्स्ट-क्लास मैच के दौरान सीने में दर्द हुआ था।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के लिए पाकिस्तान की टीम
बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान, अब्दुल्लाह शफीक, अजहर अली, फहीम अशरफ, फवाद आलम, हारिस रौफ, हसन अली, इमाम-उल-हक, मोहम्मद नवाज, नौमान अली, साजिद खान, शौद शकील, शाहीन शाह अफरीदी, शान मसूद, जाहिद महमूद। रिजर्व खिलाड़ी: कामरान गुलाम, मोहम्मद अब्बास, नसीम शाह, सरफराज अहमद, यासिर शाह।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के लिए बल्लेबाजी कोच बनाए गए युसुफ
टी-20 विश्व कप से ठीक पहले मिस्बाह उल हक के हेडकोच पद छोड़ने के बाद सकलैन मुश्ताक को हेडकोच बनाया गया था। अब PCB ने साफ किया है कि अगले 12 महीनों तक मुश्ताक टीम के हेडकोच बने रहेंगे। इसके अलावा 12 महीनों के लिए पूर्व ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज शॉन टेट को तेज गेंदबाजी कोच भी नियुक्त किया गया है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के लिए पूर्व पाकिस्तानी दिग्गज मोहम्मद युसुफ को बल्लेबाजी कोच बनाया गया है।
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
टेस्ट टीम में चुने गए जो खिलाड़ी पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) का हिस्सा नहीं हैं वो 16 फरवरी को कराची में इकट्ठा होंगे। इसके बाद उनके लिए नेशनल स्टेडियम में ट्रेनिंग कैंप आयोजित किया जाएगा।
ऑस्ट्रेलिया भी घोषित कर चुकी है टीम
ऑस्ट्रेलिया ने भी अपने ऐतिहासिक पाकिस्तान दौरे के लिए बीते मंगलवार (08 फरवरी) को 18 सदस्यीय मजबूत टीम का ऐलान किया था। इस टीम में तीन स्पिन गेंदबाजों को जगह दी है। पाकिस्तान दौरे के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम: पैट कमिंस (कप्तान), डेविड वॉर्नर, मार्कस हैरिस, मार्नश लाबूशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, कैमरून ग्रीन, एलेक्स केरीस, मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन, जोश हेजलवुड, एस्टन एगर, स्कॉट बोलैंड, जोश इंग्लिश, उस्मान ख्वाजा, मिचेल मार्श, माइकल नेसेर और मिचेल स्वेप्सन।
27 फरवरी को पाकिस्तान पहुंचेगा ऑस्ट्रेलिया का दल
दोनों बोर्ड्स के बीच बनी सहमति के हिसाब से ऑस्ट्रेलिया की टीम अपने देश में ही क्वारंटाइन होगी और फिर चार्टर्ड विमान से 27 फरवरी को इस्लामाबाद पहुंचेगी। एक दिन कमरे में आइसोलेशन करने के बाद वे पिंडी क्रिकेट स्टेडियम में ट्रेनिंग सेशन शुरु करेंगे। टेस्ट सीरीज का कार्यक्रम इस प्रकार है। पहला टेस्ट: 04-08 मार्च। दूसरा टेस्ट: 12-16 मार्च। तीसरा टेस्ट: 21-25 मार्च।