24 साल बाद पाकिस्तान दौरे पर जाएगा ऑस्ट्रेलिया, घोषित हुआ दौरे का कार्यक्रम
ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट टीम के पाकिस्तान दौरे का कार्यक्रम घोषित हो गया है। 24 साल बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम पाकिस्तान का दौरा करेगी और तीनों फॉर्मेट के मुकाबले खेलेगी। सीरीज में तीन टेस्ट, तीन वनडे और एक टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला खेला जाएगा। दौरे को सफल और आरामदेह बनाने के लिए शेड्यूल में बदलाव किया गया है और अब पहला टेस्ट रावलपिंडी में खेला जाएगा। आइए जानते हैं पूरी खबर।
27 फरवरी को इस्लामाबाद पहुंचेगी ऑस्ट्रेलियन टीम
दोनों बोर्ड्स के बीच बनी सहमति के हिसाब से ऑस्ट्रेलिया की टीम अपने देश में ही क्वारंटाइन होगी और फिर चार्टर्ड विमान से 27 फरवरी को इस्लामाबाद पहुंचेगी। एक दिन कमरे में आइसोलेशन करने के बाद वे पिंडी क्रिकेट स्टेडियम में ट्रेनिंग सेशन शुरु करेंगे। जो खिलाड़ी केवल वनडे और टी-20 मुकाबले खेलेंगे उनके 24 मार्च तक पाकिस्तान पहुंचने की उम्मीद है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया द्वारा दौरे को हरी झंडी दिखाने से पाकिस्तान क्रिकेट को बड़ी उम्मीद मिली है।
कमिंस और उनकी टीम के स्वागत के लिए तैयार हैं हम- PCB CEO
PCB चीफ एक्सीक्यूटिव फैसल हसनैन ने कहा, "हम इस बात को लेकर खुश हैं कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपनी टीम के पांच हफ्तों के दौरे को हरी झंडी दे दी है और साफ कर दिया है कि वे 24 साल में पहली बार के पाकिस्तान दौरे पर अपनी मजबूत टीम भेजेंगे।" हसनैन ने आगे कहा कि वे पैट कमिंस और उनकी टीम का स्वागत करने के लिए तैयार हैं।
ऐसा है ऑस्ट्रेलिया के पाकिस्तान दौरे का पूरा कार्यक्रम
ऑस्ट्रेलिया का पाकिस्तान दौरा तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के साथ शुरु होगा। दौरे का पूरा कार्यक्रम इस प्रकार है। पहला टेस्ट: 04-08 मार्च। दूसरा टेस्ट: 12-16 मार्च। तीसरा टेस्ट: 21-25 मार्च। पहला वनडे: 29 मार्च दूसरा वनडे: 31 मार्च। तीसरा वनडे: 02 अप्रैल। एकमात्र टी-20: 05 अप्रैल।
पिछले साल दो बड़ी टीमों ने रद्द किया था पाकिस्तान का दौरा
पिछले साल सितंबर में न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड (NZC) ने अपना पाकिस्तान दौरा रद्द कर दिया था। पहला वनडे शुरु होने से कुछ घंटों पहले ही इस दौरे को अचानक रद्द किया गया था। इसके बाद इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने भी पाकिस्तान जाने से इंकार कर दिया था, जो कि PCB के लिए एक बड़ा झटका था। ऐसे में पाकिस्तान के लिए ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी विशेष रहने वाली है।