पाकिस्तान बनाम दक्षिण अफ्रीका: टी-20 सीरीज के लिए पाकिस्तान ने घोषित की अपनी टीम
क्या है खबर?
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू टी-20 सीरीज के लिए अपनी टीम घोषित कर दी है।
20 सदस्यीय टीम में कई सीनियर खिलाड़ियों को जगह नहीं मिली है जिसमें वहाब रियाज और फखर जमान जैसे खिलाड़ी भी शामिल हैं।
11 फरवरी से शुरु हो रही टी-20 सीरीज के लिए पाकिस्तानी टीम में चार अनकैप्ड खिलाड़ियों को शामिल किया गया है।
आइए जानते हैं पूरी टीम।
वापसी
इन खिलाड़ियों की हुई टीम में वापसी
चोट के कारण न्यूजीलैंड दौरे पर टी-20 सीरीज मिस करने वाले कप्तान बाबर आजम की भी टीम में वापसी हुई है।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चल रही टेस्ट सीरीज में खेल रहे हसन अली की भी टी-20 टीम में वापसी हुई है।
30 टी-20 इंटरनेशनल खेल चुके अली ने मई 2019 में पाकिस्तान के लिए आखिरी टी-20 मुकाबला खेला था।
नवंबर 2019 में आखिरी टी-20 इंटरनेशनल खेलने वाले आसिफ अली की भी वापसी हुई है।
जानकारी
टी-20 सीरीज के लिए पाकिस्तानी टीम
बाबर आजम, आमेर यमीन, अमद बट, आसिफ अली, दानिश अजीज, फहीम अशरफ, हैदर अली, हारिस रौफ, हसन अली, हुसैन तलत, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, सरफराज अहमद, शाहीन अफरीदी, उस्मान कादिर, जफर गौहर और जाहिद मेहमूद।
टीम से बाहर खिलाड़ी
इन स्टार खिलाड़ियों को नहीं मिली टीम में जगह
न्यूजीलैंड दौरे पर 161 की स्ट्राइक-रेट के साथ पाकिस्तान के लिए सबसे अधिक 130 रन बनाने वाले मोहम्मद हफीज को टीम में शामिल नहीं किया गया है।
इसके अलावा ऑलराउंडर इमाद वसीम और शादाब खान भी टीम का हिस्सा नहीं हैं।
शादाब ने न्यूजीलैंड दौरे पर बाबर की गैरमौजूदगी में टी-20 टीम की अगुवाई की थी।
रियाज और जमान को भी टीम में जगह नहीं मिली है। जमान कोरोना पॉजिटिव होने के कारण न्यूजीलैंड दौरे पर नहीं गए थे।
दक्षिण अफ्रीका
दक्षिण अफ्रीका भी घोषित कर चुकी है अपनी टीम
दक्षिण अफ्रीका ने भी टी-20 सीरीज के लिए अपनी टीम घोषित कर दी है जिसमें क्विंटन डिकॉक को आराम दिया गया है।
विकेटकीपर बल्लेबाज हेनरिक क्लासन को टीम की कमान सौंपी गई है।
टी-20 सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीकी टीम: रीजा हेंड्रिक्स, जानेमन मलान, डेविड मिलर, जॉर्ज लिंडे, जेज स्म्ट्स, जैक्स स्निमान, एंडिले फेहलुकवायो, ड्वेन प्रिटोरियस, हेनरिक क्लासन, रयान रिकेल्टन, पिटे वान बिल्यून, नांड्रे बर्जर, ओखुले सेले, जूनियर डाला, योर्न फोर्च्यून, तबरेज शाम्सी, लूथो सिंपाला और ग्लेंटन स्टुर्मैन।
जानकारी
11 फरवरी से शुरु होगी टी-20 सीरीज
टी-20 सीरीज का पहला मैच 11 फरवरी को खेला जाएगा। अगले दो मैच 13 और 14 फरवरी को खेले जाएंगे। सभी मुकाबले लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेले जाएंगे।