Page Loader
इमर्जिंग एशिया कप 2023, फाइनल: पाकिस्तान-A के सईम अय्यूब ने लगाया अर्धशतक, जानिए आंकड़े 
टूर्नामेंट में सईम अय्यूब ने लगाया दूसरा अर्धशतक (तस्वीर: ट्विटर/@SaimAyub7)

इमर्जिंग एशिया कप 2023, फाइनल: पाकिस्तान-A के सईम अय्यूब ने लगाया अर्धशतक, जानिए आंकड़े 

Jul 23, 2023
04:17 pm

क्या है खबर?

श्रीलंका में खेले जा रहे इमर्जिंग एशिया कप क्रिकेट 2023 के फाइनल में भारत-A का समाना पाकिस्तान-A से हो रहा है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान-A की ओर से सलामी बल्लेबाज सईम अय्यूब ने अर्धशतक लगाया। उन्होंने 51 गेंदों पर 115.69 की स्ट्राइक रेट से 59 रन बनाए। अपनी इस पारी में उन्होंने 7 चौके और 2 छक्के भी लगाए। मानव सुथार ने उन्हें विकेटकीपर ध्रुव जुरेल के हाथों कैच आउट कराया।

प्रदर्शन

अंतरराष्ट्रीय डेब्यू कर चुके हैं सईम

टूर्नामेंट की बात करें तो उन्होंने नेपाल-A के खिलाफ पहले मैच में 25 गेंदों पर 24 रन बनाए थे। उन्होंने UAE-A के खिलाफ दूसरे मैच में 56 रन की पारी खेली थी। भारत-A के खिलाफ उन्होंने 11 गेंदों का सामना किया था, पर उनका खाता तक नहीं खुला था। श्रीलंका-A के खिलाफ सेमीफाइनल में उन्होंने 41 गेंदों पर 22 रन बनाए थे। उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट टीम की ओर से 8 टी-20 अंतरराष्ट्रीय की 7 पारियों में 123 रन बनाए हैं।