रोहित-विराट की जोड़ी ने जीते हैं 222 अंतरराष्ट्रीय मैच, जानिए अन्य जोड़ियों का हाल
वनडे विश्व कप 2023 में भारतीय क्रिकेट टीम का शानदार प्रदर्शन जारी है। टीम ने अब खेले सभी 7 मुकाबलों में जीत हासिल की है। टूर्नामेंट में भारतीय टीम बल्लेबाजी, गेंदबाजी से लेकर फील्डिंग तक सभी डिपार्टमेंट में अच्छी नजर आ रही है। इसके साथ ही कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली के एक साथ खेलते हुए मैच जीतने का ग्राफ भी लगातार बढ़ता जा रहा है। इन दोनों की जोड़ी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 222 मैच जीते हैं।
संगाकारा और जयवर्धने की जोड़ी ने जीते सर्वाधिक मैच
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली अन्य जोड़ियों की बात करें तो शीर्ष पर श्रीलंकाई दिग्गज कुमार संगाकारा और महेला जयवर्धने (287) हैं। सूची में दूसरे पर रिकी पोंटिंग-एडम गिलक्रिस्ट (248) की ऑस्ट्रेलियाई जोड़ी, तीसरे पर जैक कैलिस-मार्क बाउचर (236) और चौथे पर सनथ जयसूर्या-मुथैया मुरलीधरन (223) है। 5वें विराट-रोहित के अलावा महेला जयवर्धने और तिलकरत्ने दिलशन (222) की जोड़ी है। साथ ही छठे पर संगाकार-दिलशान (214) हैं।
सर्वाधिक जीते हुए मुकाबलों का हिस्सा रहे हैं कोहली
कोहली अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भारत की सर्वाधिक जीत (308) का हिस्सा रहे हैं। उन्होंने सचिन तेंदुलकर को पछाड़ दिया है। सूची में दूसरे नंबर पर सचिन (307), तीसरे पर महेंद्र सिंह धोनी (295), चौथे पर रोहित (289), 5वें पर युवराज सिंह (227) और छठे पर राहुल द्रविड़ (216) हैं। मौजूदा विश्व कप में कोहली के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने 7 मैच की 7 पारियों में 88.40 की औसत और 89.47 की स्ट्राइक रेट से 442 रन बनाए हैं।