इस साल टी-20 में कुछ ऐसा रहा है भारतीय टीम का प्रदर्शन, जानिए आंकड़े
भारत के लिए साल 2019 काफी शानदार रहा है और उन्होंने इस साल हर फॉर्मेट में सफलता हासिल की है। इस साल की समाप्ति से पहले भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज़ खेलेगी। हालांकि, भारत ने वेस्टइंडीज को 2-1 से हराकर 2019 में अपना टी-20 क्रिकेट का कार्यक्रम शानदार तरीके से समाप्त किया है। एक नजर 2019 में भारत द्वारा टी-20 में किए गए प्रदर्शन पर।
इस साल 16 में से नौ मुकाबले जीता है भारत
भारत ने इस साल कुल 16 टी-20 मुकाबले खेले हैं जिसमें से नौ में उन्हें जीत और सात में हार का सामना करना पड़ा है। सीरीज़ की बात करें तो इस साल भारत ने कुल छह सीरीज़ खेली हैं जिसमें से तीन अवे और तीन होम रही हैं। भारत ने छह में तीन सीरीज़ जीती हैं, दो में हारे हैं और एक ड्रॉ रही है। अपने घर में भारत ने दो और अवे सीरीज़ में एक जीत हासिल की है।
सबसे ज़्यादा बार वेस्टइंडीज को हराया
भारत ने इस साल टी-20 में वेस्टइंडीज को अवे (3-0) और होम (2-1) दोनों सीरीज़ में हराया है। न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत को हार मिली है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज़ ड्रॉ रही और बांग्लादेश के खिलाफ 2-1 से जीते।
स्कोर का बचाव करते हुए आठ में से पांच मुकाबले हारा है भारत
टी-20 में स्कोर का बचाव करना हमेशा भारत के लिए सिरदर्द रहा है और इस साल भी उन्हें स्कोर बचाते समय आठ में से पांच मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है। स्कोर का पीछा करते समय भारत ने इस साल आठ में से छह मुकाबलों में जीत हासिल की है। भारत ने इस साल स्कोर का पीछा करते हुए सबसे ज़्यादा तीन जीत वेस्टइंडीज के खिलाफ हासिल की है।
कोहली ने बनाए हैं इस साल सबसे ज़्यादा रन
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने इस साल के 16 में से केवल 10 मुकाबले ही खेले हैं, लेकिन वह भारत के लिए सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे हैं। कोहली ने इस साल 10 मैचों में चार बार नाबाद रहते हुए 77.66 की औसत के साथ 466 रन बनाए हैं। इस दौरान कोहली ने भारत के लिए 94* का सर्वोच्च स्कोर बनाया है और उन्होंने पांच अर्धशतक जड़े हैं। रोहित शर्मा ने 14 मैचों में 396 रन बनाए हैं।
दीपक चहर ने लिए हैं सबसे ज़्यादा विकेट
बांग्लादेश के खिलाफ हैट्रिक सहित सात रन देकर छह विकेट लेने वाले दीपक चहर के लिए यह साल शानदार रहा है। चहर ने नौ मैचों में 6.53 की इकॉनमी के साथ सबसे ज़्यादा 16 विकेट चटकाए हैं। इसके अलावा इस साल चहर सबसे ज़्यादा दो बार सबसे किफायती गेंदबाजी करने वाले गेंदबाज भी हैं। इसके बाद युजवेंद्र चहल और भुवनेश्वर कुमार ने नौ मैचों में आठ-आठ विकेट हासिल किए हैं।
वेस्टइंडीज के खिलाफ आई सबसे बड़ी चेस
भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ छह दिसंबर को इस साल की अपनी सबसे बड़ी चेस की जब उन्होंने 207 के टार्गेट का पीछा करते हुए 209 रन बनाए। कोहली (21 गेंद) ने इस साल भारत के लिए अपना और ओवरऑल सबसे तेज पचासा लगाया।
तीन बार भारत ने पार किया है 200 का आंकड़ा
इस साल भारत ने तीन बार 200 का आंकड़ा पार किया है। दो बार हाल ही में समाप्त हुई वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज़ में और एक बार 10 फरवरी को हैमिल्टन में न्यूजीलैंड के खिलाफ। इस साल भारत का सर्वोच्च स्कोर 240/3 रहा है जो उन्होंने 11 दिसंबर को वेस्टइंडीज के खिलाफ बनाया था। इस साल केवल एक बार भारत ऑलआउट हुआ है जबकि पांच बार उनके पांच से ज़्यादा विकेट गिरे हैं।