LOADING...
ओवल टेस्ट: भारत ने इंग्लैंड पर दर्ज की रोमांचक जीत, जानिए कैसा रहा खिलाड़ियों का प्रदर्शन
भारत ने ओवल टेस्ट में दर्ज की रोमांचक जीत (तस्वीर: एक्स/@BCCI)

ओवल टेस्ट: भारत ने इंग्लैंड पर दर्ज की रोमांचक जीत, जानिए कैसा रहा खिलाड़ियों का प्रदर्शन

Aug 04, 2025
06:54 pm

क्या है खबर?

भारतीय क्रिकेट टीम ने एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के 5वें और आखिरी टेस्ट में सोमवार को इंग्लैंड क्रिकेट टीम को 6 रन से हराकर रोमाचंक जीत दर्ज की। इसके साथ ही भारत ने सीरीज को 2-2 से बराबर कर लिया। भारत की ओर से दूसरी पारी में दिए गए 374 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लिश टीम 367 रनों पर सिमट गई। भारत की जीत में कई खिलाड़ियों का योगदान रहा है। आइए खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर नजर डालते हैं।

पिच

ओवल की पिच से मिली तेज गेंदबाजों को मदद

पिछले मैचों के विपरीत द ओवल की पिच पर घास के कारण पूरी हरी नजर आ रही थी। ऐसे में इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग इलेवन में किसी विशेषज्ञ स्पिनर को शामिल नहीं किया। इसी तरह भारत को भी कुलदीप यादव के बिना ही मैदान पर उतरना पड़ा। पहली पारी में दोनों टीमों के तेज गेंदबाजों को पिच से मदद मिली। गस एटकिंसन ने 5 विकेट लिए, जबकि प्रसिद्ध कृष्णा और मोहम्मद सिराज ने 4-4 विकेट अपने नाम किए।

वापसी

करुण नायर की सफल वापसी

मैनचेस्टर में चौथे टेस्ट के लिए टीम से बाहर किए गए करुण नायर ने ओवल में शानदार वापसी की। उन्होंने पहली पारी में 109 गेंदों में 57 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली। इस बार 5वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए नायर ने अपनी बेदाग पारी खेली, जबकि इंग्लिश तेज गेंदबाज लगातार सही लाइन और लेंथ पर गेंद फेंक रहे थे। पहली पारी में वह भारत के शीर्ष स्कोरर रहे, जिसकी मदद से टीम 224 रन बनाने में सफल रही।

गेंदबाजी

एटकिंसन ने पहली पारी में छोड़ी छाप

ओवल टेस्ट के लिए इंग्लैंड के तेज गेंदबाज के रूप में जोफ्रा आर्चर की जगह एटकिंसन को शामिल किया गया। दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने मैच के शुरुआती मिनटों में ही यशस्वी जायसवाल को आउट कर दिया। इसके बाद उन्होंने 5 विकेट अपनी झोली में डाले और भारतीय बल्लेबाजों पर अंकुश लगाए रखा। उन्होंने 21.4 ओवरों में 8 मेडन के साथ सिर्फ 33 रन दिए। जोश टंग (3/57) ने एटकिंशन का अच्छा साथ दिया।

प्रदर्शन

कृष्णा ने की धमाकेदार वापसी

एटकिंसन ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई, तो उनके समकक्ष भारतीय गेंदबाज कृष्णा ने भी शानदार वापसी की। हेडिंग्ले और एजबेस्टन में महंगे साबित होने के बाद कृष्णा को एक बार फिर से जिम्मेदारी सौंपी गई। इंग्लैंड के 129/1 के स्कोर पर अच्छी स्थिति में होने के बाद कृष्णा ने महत्वपूर्ण सफलता दिलाई। उन्होंने जैक क्रॉली को आउट किया और फिर पीछे मुडकर नहीं देखा। बता दें कि कृष्णा ने दोनों पारियों में 4-4 विकेट अपने नाम किए।

जानकारी

इंग्लैंड को खली क्रिस वोक्स की कमी

भारत का स्कोर 70/2 करने के बाद इंग्लैंड के गेंदबाजों को दूसरी पारी में संघर्ष करना पड़ा। उन्हें क्रिस वोक्स की सेवाएं नहीं मिलीं, जिनके पहले दिन फील्डिंग करते समय कंधे में फ्रेक्चर हो गया था। इसके बाद वोक्स मैदान पर नहीं उतरे।

प्रदर्शन

आकाश दीप ने भी किया शानदार प्रदर्शन

हालांकि, जायसवाल ने दूसरी पारी में एक महत्वपूर्ण शतक जड़ा, लेकिन भारत के लिए सबसे बड़ा आकर्षण आकाश दीप की जवाबी पारी रही। भारत ने केएल राहुल और साई सुदर्शन के आउट होने के बाद आकाश को नाइटवॉचमैन के रूप में मैदान पर उतारा था। वह दूसरे दिन नाबाद लौटे और अगली सुबह धमाकेदार शुरुआत की। 94 गेंदों में 66 रनों की उनकी पारी में किस्मत का भी अच्छा साथ था, लेकिन उन्होंने बल्ले से कमाल दिखाया।

बल्लेबाजी

वाशिंगटन सुंदर ने आखिरी में अर्धशतक जड़कर दी मजबूती

दूसरी पारी में भारत का निचला क्रम धमाकेदार रहा। रविंद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर दोनों ने अर्धशतक जड़े। दोनों ने 53-53 रन की पारियां खेली। हालांकि, सुंदर ने पारी के अंत में जबरदस्त पलटवार किया। सिर्फ एक विकेट शेष रहते हुए, सुंदर ने 39 गेंदों में अर्धशतक जड़ा। अगले ओवर में आउट हुए सुंदर ने 46 गेंदों में 53 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 4 शानदार चौके और इतने ही बेहतरीन छक्के भी जड़े।

मुकाबला

इंग्लैंड ने दूसरी पारी में दिखाया बल्लेबाजी में दम 

चौथे दिन भारत को जीत का प्रबल दावेदार माना जा रहा था, जिसने इंग्लैंड के स्कोर 106/3 कर दिया था। हालांकि, हैरी ब्रूक (111) और जो रूट (105) के बीच हुई दोहरी शतकीय साझेदारी ने मैच को इंग्लैंड की ओर मोड़ दिया। रूट ने जहां धैर्यपूर्ण बल्लेबाजी की, वहीं ब्रूक के तेजी से रन बटोरे। ब्रूक ने 91 गेंदों में ही अपना शतक पूरा कर लिया। इसके चलते एक बार फिर इंग्लैंड की आक्रामक रणनीति का पता चला।