Page Loader
टी-20 क्रिकेट के इतिहास का वह इकलौता मैच, जिसमें सुपर ओवर फेंका गया था मेडन 
सुपर ओवर को मेडन फेंक चुके हैं सुनील नरेन (तस्वीर:एक्स/@windiescricket)

टी-20 क्रिकेट के इतिहास का वह इकलौता मैच, जिसमें सुपर ओवर फेंका गया था मेडन 

Aug 11, 2024
01:22 pm

क्या है खबर?

टी-20 क्रिकेट की लोकप्रियता जग जाहिर है। यह प्रारूप लोकप्रिय होने के साथ-साथ सफल भी रहा है। यही कारण है कि दुनिया भर में तमाम टी-20 लीग खेली जाती हैं। टी-20 क्रिकेट आमतौर पर बल्लेबाजों के लिए मुफीद माना जाता है। खेल के इस फटाफट प्रारूप में गेंदबाजी करना कठिन होता है। दिलचस्प रूप से टी-20 क्रिकेट के इतिहास में सुपर ओवर को मेडन भी फेंका जा चुका है। आइए उस मैच के बारे में जानते हैं।

CPL 2014

CPL 2014 में खेला गया मैच रहा था टाई

कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) के 2014 के संस्करण में त्रिनिडाड एंड टोबैगो रेड स्टील और गुयाना अमेजन वॉरियर्स के बीच खेला गया मुकाबला टाई पर समाप्त हुआ था। प्रोविडेंस में खेले गए मुकाबले में त्रिनिडाड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर के बाद 118/8 का स्कोर बनाया था। इसके बाद लक्ष्य का पीछा करते हुए गुयाना की टीम 9 विकेट खोकर 118 का स्कोर ही बना सकी थी और मैच टाई रहा था।

सुपर ओवर 

सुनील नरेन ने सुपर ओवर में किया था कारनामा

सुपर ओवर में त्रिनिडाड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 रन बनाए थे। जवाब में 11 रन का बचाव करते हुए सुनील नरेन ने अविश्वसनीय कारनामा कर दिखाया था। नरेन ने सुपर ओवर में बल्लेबाजी के लिए आए निकोलस पूरन के खिलाफ शुरुआती 4 गेंदों में कोई रन नहीं दिया। पांचवी गेंद पर उन्होंने पूरन को आउट कर दिया। इसके बाद आखिरी गेंद पर रॉस टेलर कोई रन नहीं बना सके और ओवर मेडन रहा था।

टी-20 

टी-20 क्रिकेट में सर्वाधिक मेडन ओवर करने वाले गेंदबाज हैं नरेन

नरेन टी-20 क्रिकेट में अब तक 30 ओवर मेडन कर चुके हैं। वह टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा मेडन ओवर करने वाले गेंदबाज हैं। बांग्लादेश के शाकिब अल हसन इस सूची में दूसरे स्थान पर हैं, जिन्होंने 26 ओवर मेडन किए हैं। भारत के भुवनेश्वर कुमार ने 24 मेडन ओवर किए हैं। इसके बाद पाकिस्तान के मोहम्मद आमिर 23, भारत के जसप्रीत बुमराह 22 और वेस्टइंडीज के सैमुअल बद्री 21 मेडन ओवर कर चुके हैं।

करियर 

बेमिसाल रहा है नरेन का टी-20 करियर

नरेन ने अपने टी-20 करियर में 519 मैच खेले, जिसमें 21.55 की औसत और 6.12 की इकॉनमी रेट के साथ 557 विकेट लिए हैं। वह टी-20 में विश्व के तीसरे सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उनसे ज्यादा विकेट सिर्फ ब्रावो और राशिद खान ने लिए हैं। ब्रावो ने 24.28 की औसत और 8.25 की इकॉनमी रेट के साथ 630 विकेट लिए हैं। अफगानी स्पिनर राशिद ने 18.24 की औसत और 6.49 की इकॉनमी रेट से 607 विकेट लिए हैं।

जानकारी

बतौर ऑलराउंडर ये उपलब्ध हासिल कर चुके हैं नरेन 

नरेन अपने टी-20 करियर में 4,249 रन बना चुके हैं। वह टी-20 क्रिकेट में 4,000 रन के साथ-साथ 500 से अधिक विकेट लेने वाले सिर्फ दूसरे ऑलराउंडर बने थे। उनसे पहले सिर्फ ब्रावो ही ऐसा कर चुके हैं।