
विराट कोहली के बाद अब गौतम गंभीर के नाम होगा जेटली स्टेडियम का एक स्टैंड
क्या है खबर?
पूर्व भारतीय क्रिकेटर और वर्तमान समय में पूर्वी दिल्ली के भाजपा सांसद गौतम गंभीर लगातार सुर्खियों में बने रहते हैं।
हाल ही में उन्हें प्रदूषण पर हो रही मीटिंग को छोड़कपर इंदौर में पोहे-जलेबी खाने के लिए खूब ट्रोल किया गया था।
फिलहाल गंभीर और उनके चाहने वालों के लिए एक खुशखबरी है क्योंकि दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम का एक स्टैंड गंभीर के नाम पर होने वाला है।
जानकारी
अगले महीने तक स्टैंड पर लग सकता है गंभीर का नाम
अपेक्स काउंसिल के नौ सदस्य, जिन्होंने अध्यक्ष रजत शर्मा की खिलाफत की थी, ने इस बात की पुष्टि की कि गंभीर के नाम पर एक स्टैंड किया जाएगा।
यदि चीजें प्लान के मुताबिक हुईं तो फिर यह काम अगले महीने शुरु हो रही रणजी ट्रॉफी सीजन के साथ ही हो सकता है।
DDCA के ज्वाइंट सेक्रेटरी राजन मनचंदा ने कहा, "अपेक्स काउंसिल ने गंभीर के नाम पर स्टैंड रखने को हरी झंडी दे दी है।"
सम्मान
जून में ही दिया जाना था गंभीर को सम्मान
गंभीर को यह सम्मान दिए जाने की तैयारी महीनों पहले कर ली गई थी।
जून में हुई मीटिंग में अपेक्स काउंसिल के सदस्यों ने गंभीर के नाम पर एक स्टैंड करने का फैसला लिया था।
यह सम्मान 22-23 जून को ही दिया जाना था, लेकिन सदस्यों के बीच आपसी मतभेद के कारण ऐसा हो नहीं सका और इस प्लान को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया।
बयान
स्टैंड पर लगाने के लिए मंगाए जा चुके हैं बड़े अक्षर- मनचंदा
मनचंदा ने कहा कि यह उन लोगों का दुर्भाग्य है कि वे अब तक गंभीर को भारतीय टीम को दिए योगदान के लिए सम्मानित भी नहीं कर पाए।
उन्होंने आगे कहा, "हमने उनके नाम के बड़े अक्षरों को स्टैंड में लगाने के लिए मंगा भी लिया है। अपेक्स काउंसिल की आज की बैठक में निर्णय लिया गया कि गंभीर को सम्मान दिया जाना चाहिए और उनके स्टैंड का अनावरण किया जाना चाहिए।"
विराट कोहली
कोहली के नाम पर भी है स्टेडियम का एक स्टैंड
वर्तमान समय में भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली को भारतीय टीम के लिए शानदार प्रदर्शन के लिए दो महीने पहले सम्मानित किया गया है।
स्टेडियम के एक स्टैंड को विराट कोहली का नाम दिया गया है।
आपको बता देें कि कोहली ने गंभीर से पांच साल बाद भारतीय टीम के लिए अपना डेब्यू किया था और उन्हें यह सम्मान गंभीर से पहले दिया जा चुका है।
क्या आप जानते हैं?
हाल ही में बदला है स्टेडियम का नाम
पूर्व वित्त मंत्री और DDCA प्रेसीडेंट अरुण जेटली के स्वर्गवास हो जाने के बाद उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए 27 अगस्त, 2019 को DDCA ने फिरोजशाह कोटला स्टेडियम का नाम अरुण जेटली स्टेडियम रखने की घोषणा की थी।