IPL 2020: CSK का एक खिलाड़ी और 12 सपोर्ट स्टॉफ कोरोना पॉजिटिव, पूरी टीम हुई क्वारंटाइन
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) शुरु होने में लगभग तीन हफ्तों का समय बचा हुआ है और एक बड़ी खबर आई है। चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) की टीम आज से ट्रेनिंग शुरु करने वाली थी, लेकिन उन्हें बड़ा झटका लगा है। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक CSK का एक तेज गेंदबाज और 12 अन्य लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इन 12 लोगों में सपोर्ट स्टॉफ और सोशल मीडिया टीम के लोग शामिल हैं।
पॉजिटिव मिले लोगों की हाल स्थिर
CSK के जितने भी लोग पॉजिटिव पाए गए हैं उनकी हालत स्थिर है और उन्हें आइसोलेट कर दिया गया है। फ्रेंचाइजी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) द्वारा बताए गए निर्देषों का पालन करेगी।
क्या पॉजिटिव हैं दीपक चहर?
टाइम्स ऑफ इंडिया ने अपनी रिपोर्ट में लिखा है कि पॉजिटिव पाया गया खिलाड़ी भारत के लिए लिमिटेड ओवर्स खेल चुका दाएं हाथ का तेज गेंदबाज है। CSK की टीम में ऐसे खिलाड़ी दीपक चहर हैं जो दाएं हाथ के तेज गेंदबाज भी हैं और वह भारत के लिए लिमिटेड ओवर मैच भी खेल चुके हैं। इसके अलावा कहा गया है कि CSK मैनेजमेंट के सबसे सीनियर ऑफिशियल और उनकी पत्नी भी पॉजिटिव मिली हैं।
छह दिन का क्वारंटाइन पूरा कर चुकी थी CSK
दुबई में रह रही CSK ने अपना छह दिन का क्वारंटाइन पूरा कर लिया था, लेकिन उनके खिलाड़ी अब तक ट्रेनिंग पर नहीं लौटे हैं। राजस्थान रॉयल्स और किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ट्रेनिंग पर लौट आई है। दुबई में जिस होटल में CSK की टीम रह रही थी उसी में पूरी टीम को क्वारंटाइन कर दिया गया है। सूत्रों का कहना है कि सोशल मीडिया और सपोर्ट स्टॉफ की टीम को चेन्नई कैंप के दौरान संक्रमण लगा होगा।
UAE आने से पहले चेन्नई में हुआ था कैंप
UAE जाने से पहले CSK ने चेन्नई में छह दिन के कैंप का आयोजन किया था जिसमें कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी और सुरेश रैना जैसे बड़े खिलाड़ी शामिल थे। इसके लिए फ्रेंचाइजी ने तमिलनाडु सरकार से लिखित में अनुमति भी ली थी। कैंप में केवल रविंद्र जडेजा और हरभजन सिंह ही नहीं पहुंच सके थे। हरभजन टीम के साथ UAE भी नहीं गए हैं। CSK की टीम 21 अगस्त को दुबई पहुंची है।
IPL के लिए BCCI ने बनाया है यह प्रोटोकॉल
BCCI ने खिलाड़ियों को UAE पहुंचने के बाद एयरपोर्ट पर एक और फिर पहले, तीसरे और पांचवें दिन टेस्ट से गुजरने का प्रोटोकॉल बनाया है। ऐसा बताया जा रहा है कि CSK के लोग तीसरे टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए हैं। पॉजिटिव मिले लोगों को एक हफ्ते और क्वारंटाइन में रहना होगा और फिर लगातार तीन निगेटिव टेस्ट आने के बाद ही वे बॉयो-सेक्योर वातावरण में एंट्री ले सकेंगे।