CSK को फिर से बड़ा झटका, दीपक चहर के बाद एक और खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) शुरु होने से पहले चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के लिए मुसीबतें बढ़ती जा रही हैं। बीते शुक्रवार से ही टीम खबरों में बनी हुई है, लेकिन ये खबरें शायद ही कोई सुनना पसंद करेगा। दरअसल, CSK पर कोराना का बुरा आक्रमण हुआ है और फ्रेंचाइजी से जुड़े 14 लोग अब तक पॉजिटिव हो चुके हैं। दीपक चहर के बाद अब रुतुराज गायकवाड़ भी पॉजिटिव पाए गए हैं।
चहर के बाद अब गायकवाड़ मिले पॉजिटिव
इंडिया टुडे ने रिपोर्ट किया है कि अब CSK के रुतुराज गायकवाड़ भी पॉजिटिव पाए गए हैं। बीते शुक्रवार को दीपक चहर कोरोना पॉजिटिव होने वाले CSK के पहले खिलाड़ी बने थे। चहर के अलावा 12 अन्य लोग भी पॉजिटिव पाए गए थे जिसमें CSK के एक काफी सीनियर ऑफिशियल और उनकी पत्नी भी शामिल थीं। इसके अलावा सोशल मीडिया टीम के लोग भी पॉजिटिव पाए गए थे।
14 दिन के क्वारंटाइन में रहेंगे पॉजिटिव मिले लोग
पॉजिटिव पाए गए लोग बॉयो-सेक्योर वातावरण के बाहर 14 दिन क्वारंटाइन में रहेंगे। उनका 10वें, 13वें और 14वें दिन टेस्ट किया जाएगा। संपर्क में आए लोगों की ट्रेसिंग कराई जा रही है और हल्के-फुल्के संपर्क में आए लोग आरटी-पीसीआर टेस्ट से गुजरेंगे। करीबी संपर्क मे आए लोगों पर अगले पांच दिन तक ध्यान रखा जाएगा और उनका टेस्ट किया जाएगा। CSK के साथ ही टूर्नामेंट पर भी यह बड़ा संकट है।
CSK के चेन्नई कैंप पर लगातार उठ रहे हैं सवाल
CSK ने UAE निकलने से पहले चेन्नई में छह दिन का कैंप लगाया था जिसमें हरभजन सिंह और रविंद्र जडेजा के अलावा सभी भारतीय खिलाड़ी शामिल हुए थे। अब टीम के दो खिलाड़ियों और अन्य लोगों के पॉजिटिव पाए जाने के बाद CSK के इस कैंप पर लगातार सवाल उठ रहे हैं। चेपक स्टेडियम के करीब का इलाका जुलाई में कंटेनमेंट जोन था और वहां की सारी सड़कें बंद कर दी गई थीं।
क्या टूर्नामेंट का उदघाटन मैच खेलेगी CSK?
CSK को इस सीजन 19 सितंबर को मुंबई इंडियंस के खिलाफ सीजन का पहला मैच खेलना है। फिलहाल टीम के दो खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ के 12 लोग पॉजिटिव आ चुके हैं जिससे कि टीम को दोबारा क्वारंटाइन में जाना पड़ा है। CSK को ट्रेनिंग शुरु करने के लिए अभी और इंतजार करना होगा और ऐसे में उनके सीजन के उदघाटन मैच में उतरने की संभावना कम लग रही है।