Page Loader
सचिन तेंदुलकर आज ही के दिन बने थे वनडे दोहरा शतक लगाने वाले पहले पुरुष बल्लेबाज
सचिन तेंदुलकर ने आज ही के दिन बनाया था विश्व रिकॉर्ड (फोटो: ट्विटर/@ICC)

सचिन तेंदुलकर आज ही के दिन बने थे वनडे दोहरा शतक लगाने वाले पहले पुरुष बल्लेबाज

Feb 24, 2023
12:18 pm

क्या है खबर?

पूर्व भारतीय दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने आज ही के दिन वनडे में दोहरा शतक लगाया था। 2010 में दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के खिलाफ ग्वालियर में खेले गए मैच में सचिन वनडे में दोहरा शतक लगाने वाले पहले पुरुष बल्लेबाज बने थे। क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन ने 147 गेंदों में नाबाद 200 रनों की पारी खेली थी। उन्होंने अपनी पारी में 25 चौके और 3 छक्के लगाए थे।

रिकॉर्ड

आज भी सचिन के नाम है ये रिकॉर्ड

सचिन ने अपना यह कारनामा 36 साल की उम्र पार करने के बाद किया था। वह आज भी 36 की उम्र पार करने के बाद सर्वोच्च व्यक्तिगत वनडे पारी खेलने वाले बल्लेबाज हैं। गौरतलब है कि सचिन ने अपना ही रिकॉर्ड तोड़ा था। इस पारी से पहले सचिन ने 175 रनों की पारी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलकर रिकॉर्ड बनाया था। उनके बाद क्रिस गेल (162) दूसरे स्थान पर मौजूद हैं।

ट्विटर पोस्ट

देखें ऐतिहासिक लम्हें का वीडियो