आज के दिन दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किया था रिकॉर्ड रन चेस
आज से ठीक पंद्रह साल पहले 12 मार्च, 2006 में दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच एक ऐतिहासिक वनडे खेला गया था। जोहान्सबर्ग में खेले गए मैच में मेजबान प्रोटियाज टीम ने 400 से अधिक रनों के लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा करके इतिहास रच दिया था। उस यादगार मैच में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान रिकी पोंटिंग और दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज हर्शल गिब्स ने बड़े शतक लगाए थे। आइए उस मैच पर एक नजर डालते हैं।
पोंटिंग ने लगाया आक्रामक शतक
पहले खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया के कप्तान रिकी पोंटिंग ने 105 गेंदों में 164 रनों की तेज पारी खेली। इस बीच उन्होंने अपनी शतकीय पारी में 13 चौके और नौ छक्के भी लगाए थे। उन्हें दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज रोजर टेलीमाचस ने पारी के 48वें ओवर में आउट किया था। आउट होने से पहले पोंटिंग ने साइमन कैटिच और माइक हसी के साथ दो शतकीय साझेदारियां भी की थी।
ऑस्ट्रेलिया ने खड़ा किया विशाल लक्ष्य
पोंटिंग ने दूसरे विकेट के लिए साइमन कैटिच के साथ मिलकर 119 रनों की साझेदारी की। वहीं तीसरे विकेट लिए पोंटिंग और माइक हसी ने मिलकर 158 रन जोड़े। बड़ी साझेदारियों के कारण ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में पांच विकेट के नुकसान पर 434 रनों का पहाड़ सा स्कोर खड़ा किया। पोंटिंग के अलावा गिलक्रिस्ट (55), कैटिच (79) और हसी (81) ने अहम योगदान दिया। दक्षिण अफ्रीका के सभी गेंदबाजों ने सात से अधिक के इकॉनमी रेट से रन दिए थे।
गिब्स ने जड़ा तेज शतक
बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने बोएटा डिपेनार का विकेट दूसरे ओवर में ही खो दिया। वहीं हर्शल गिब्स ने ताबड़तोड़ खेल दिखाया और स्मिथ के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 187 रन जोड़े। स्मिथ 90 रन बनाकर दूसरे विकेट के रूप में 190 के स्कोर पर आउट हुए। दूसरे छोर से गिब्स ने 111 गेंदों में 21 चौकों और साथ छक्कों की मदद से 175 रनों की पारी खेलकर टीम को मैच में बनाए रखा।
दक्षिण अफ्रीका ने एक विकेट से जीता मैच
गिब्स 299 के टीम स्कोर पर 32वें ओवर में आउट हुए। इसके बाद एक छोर से विकेट नियमित अंतराल में गिरने शुरू हो गए। हालांकि, दूसरी छोर से मार्क बाउचर ने मोर्चा संभाला और वान डर वाथ (18 गेंद, 35 रन) के साथ मिलकर सातवें विकेट के लिए 49 रन जोड़कर मैच रोमांचक बना दिया। दक्षिण अफ्रीका को 18 गेंदों में 30 रनों की दरकार थी। बाउचर के 43 गेंदों में 50* रनों के पारी के दम पर दक्षिण अफ्रीका ने 49.5 ओवर में लक्ष्य हासिल किया।
मैच में बने थे ये अहम रिकार्ड्स
ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिक लेविस ने उस मैच में अपने 10 ओवरों में 113 रन लुटाए थे। यह वनडे इतिहास के एक मैच में सबसे ज्यादा रन खर्च करने का रिकॉर्ड है। दक्षिण अफ्रीका ने हाई स्कोरिंग मैच एक विकेट से जीता था। यह वनडे इतिहास में आज भी सबसे बड़े स्कोर का सफलतापूर्वक पीछा करने का रिकॉर्ड है। इस मैच में कुल 872 रन बने थे, जो किसी भी वनडे में सबसे ज्यादा है। इस मैच में रिकॉर्ड 87 चौके लगे थे।