आज के दिन खेला गया था IPL इतिहास का पहला मैच, जानिए कहां हैं वे खिलाड़ी
आज ही के दिन 2008 में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की शुरुआत हुई थी। कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच खेले गए पहले मुकाबले में KKR ने RCB को 140 रनों के भरी अंतर से हराया था। इस मैच में ब्रैंडन मैकुलम की नाबाद 158 रनों की पारी को कोई नहीं भूल सकता। इस बैच में बड़े दिग्गज खेले थे। एक नजर डालते हैं कि इस मैच में खेलने वाले सभी खिलाड़ी फिलहाल कहां हैं।
ये थी KKR की प्लेइंग इलेवन
सौरव गांगुली (कप्तान), ब्रेंडन मैकुलम (विकेटकीपर), रिकी पोंटिंग, डेविड हसी, मोहम्मद हफीज, लक्ष्मीरतन शुक्ला, रिद्धिमान साहा, अजीत अगरकर, अशोक डिंडा, मुरली कार्तिक, ईशांत शर्मा।
बड़े पदों पर काम कर रहे हैं KKR के ये खिलाड़ी
इस मैच में KKR के कप्तान रहे सौरव गांगुली फिलहाल भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अध्यक्ष हैं। इसके अलावा मैकुलम इस साल KKR के हेडकोच होंगे तो वहीं, डेविड हसी टीम के चीफ मेंटर होंगे। हसी बिग बैश लीग में मेलबर्न स्टार्स के हेडकोच भी हैं। रिकी पोंटिंग ऑस्ट्रेलियन टीम के असिस्टेंट कोच हैं तो वहीं मुंबई इंडियंस को कोचिंग देने के बाद फिलहाल दिल्ली कैपिटल्स के कोच हैं।
क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं ये खिलाड़ी
दाएं हाथ के बल्लेबाज लक्ष्मीरतन शुक्ला और पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज अजीत अगरकर क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं। अगरकर मुंबई क्रिकेट के चीफ सिलेक्टर के पद पर भी रह चुके हैं। स्पिनर मुरली कार्तिक क्रिकेट को अलविदा कहकर फुलटाइम कमेंट्री कर रहे हैं।
अपनी टीमों के अहम सदस्य हैं ये खिलाड़ी
पाकिस्तान के 39 वर्षीय ऑलराउंडर मोहम्मद हफीज 2008 सीजन के बाद से IPL में नहीं खेल सके, लेकिन वह अब भी नेशनल टीम का हिस्सा बने हुए हैं। विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा इस समय भारतीय टीम के लिए टेस्ट क्रिकेट में नंबर वन च्वाइस हैं और IPL में सनराइजर्स हैदराबाज का हिस्सा हैं। ईशांत शर्मा भारत के लिए टेस्ट टीम और दिल्ली कैपिटल्स के अहम सदस्य हैं। अशोक डिंडा बंगाल के लिए घरेलू क्रिकेट खेल रहे हैं।
ये थी RCB की प्लेइंग इलेवन
राहुल द्रविड़ (कप्तान), वसीम जाफर, विराट कोहली, जैक्स कैलिस, कैमरून व्हाइट, मार्क बाउचर (विकेटकीपर), बालाचंद्रा अखिल, एश्ले नोफ्के, प्रवीण कुमार, जहीर खान और सुनील जोशी।
बड़े पदों पर हैं RCB के ये खिलाड़ी
RCB के कप्तान रहने वाले राहुल द्रविड़ भारत की अंडर-19 टीम के कोच के रूप में अंडर-19 विश्वकप जीता चुके हैं और फिलहाल नेशनल क्रिकेट अकादमी (NCA) के चीफ हैं। उसी मैच में RCB के लिए खेलने वाले सुनील जोशी फिलहाल भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य चयनकर्ता हैं। मार्क बाउचर दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट टीम के हेडकोच बनाए गए हैं तो वहीं जैक्स कैलिस KKR के हेडकोच रह चुके हैं और फिलहाल दक्षिण अफ्रीकी टीम के बल्लेबाजी सलाहकार हैं।
संन्यास लेकर दूसरे कामों में लगे हैं ये खिलाड़ी
प्रवीण कुमार, जहीर खान और वसीम जाफर क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं। जहीर क्रिकेट एनालिस्ट के तौर पर काम कर रहे हैं। जाफर इस साल किंग्स इलेवन पंजाब के बल्लेबाजी कोच होंगे। ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी एश्ले नोफ्के भी क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं।
आज IPL के सबसे सफल बल्लेबाज हैं कोहली
विराट कोहली आज RCB और भारतीय टीम के कप्तान हैं और IPL में सबसे ज़्यादा 5,412 रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। इसके अलावा उनके नाम IPL के एक सीजन में सबसे ज़्यादा 973 रन बनाने और सबसे ज़्यादा चार शतक लगाने का रिकॉर्ड है। ऑलराउंडर बालाचंद्रा अखिल क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं और कैमरून व्हाइट एडिलेड स्ट्राइकर्स के लिए बिग बैश लीग खेल रहे हैं।