Page Loader
आज ही के दिन डेक्कन चार्जर्स ने जीता था IPL खिताब

आज ही के दिन डेक्कन चार्जर्स ने जीता था IPL खिताब

लेखन Neeraj Pandey
May 24, 2020
02:35 pm

क्या है खबर?

2009 में आज ही के दिन डेक्कन चार्जर्स (DC) इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) खिताब जीतने वाली दूसरी टीम बनी थी। IPL के पहले सीजन में बेहद निराशाजनक प्रदर्शन करने के बाद डेक्कन ने अगले साल जबरदस्त वापसी की थी। दक्षिण अफ्रीका में खेले गए टूर्नामेंट के फाइनल में उनका सामना रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) से हुआ था। आइए जानते हैं कैसा रहा था मैच और कैसे बनी थी डेक्कन चैंपियन।

पहली पारी

लगातार विकेट खोने के बावजूद DC ने बनाया अच्छा स्कोर

RCB ने DC को पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया और उनके कप्तान एडम गिलक्रिस्ट पहले ओवर में ही आउट हो गए। भले ही हर्शल गिब्स (53*) ने एक तरफ से पारी को संभाला, लेकिन दूसरे छोर से लगातार विकेट गिरते रहे। रोहित शर्मा (24) और एंड्रयू सायमंड्स (33) ने भी उपयोगी पारियां खेली और अपनी टीम को 20 ओवर में 143/6 के स्कोर तक पहुंचाया। RCB के कप्तान अनिल कुंबले ने चार विकेट हासिल किए।

दूसरी पारी

DC स्पिनर्स ने RCB की बल्लेबाजी को किया परेशान

जैक्स कैलिस (15) ने RCB को तेज शुरुआत दिलाई, लेकिन वह चौथे ओवर में आउट हो गए। DC के स्पिनर्स ने कसी हुई गेंदबाजी की और RCB का स्कोर 99/6 कर दिया था। रॉल्फ वान डर मर्व (32) और रॉस टेलर (27) के अलावा कोई अन्य बल्लेबाज 20 के आंकड़े को पार नहीं कर सका था। हालांकि, रॉबिन उथप्पा ने अंत में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से RCB की उम्मीदों को जिंदा करने का काम किया था।

रॉबिन उथप्पा

आखिरी ओवर में उथप्पा से थी RCB को उम्मीदें

नौ विकेट गंवा चुकी RCB को आखिर ओवर में 15 रनों की जरूरत थी। आरपी सिंह आखिरी ओवर फेंकने के लिए तैयार थे और कुंबले के पास स्ट्राइक थी। हालांकि, उन्होंने पहली गेंद पर ही सिंगल लेकर उथप्पा को स्ट्राइक थमा दी थी। आरपी ने सटीक लाइन और लेंथ के साथ गेंदबाजी करते हुए उथप्पा को बड़े शॉट खेलने की इजाजत नहीं दी। DC ने छह रनों से मुकाबला जीत लिया था।

क्या आप जानते हैं?

DC और RCB दोनों ने की धमाकेदार वापसी

2009 में फाइनल खेलने वाली दोनों टीमें 2008 सीजन में सातवें और आठवें स्थान पर रही थीं। 2009 में भी DC प्ले-ऑफ से बाहर हो सकती थी, लेकिन उन्हें रन-रेट ने बचा लिया।